अंबाला/सिरसा/कुरुक्षेत्र/सोनीपत : किसानों के दिल्ली कूच का आज 5वां दिन है. शंभू बॉर्डर पर किसान डेरा जमाए बैठे हुए हैं. पुलिस के साथ पैरामिलिट्री फोर्स उन्हें रोकने के लिए पूरी तरह मुस्तैद है. इस बीच पंजाब के किसानों के समर्थन में अब हरियाणा के किसान भी आते हुए नज़र आ रहे हैं. शुक्रवार को हरियाणा में 3 घंटे के लिए सभी टोल फ्री करवाए गए थे. वहीं शनिवार को हरियाणा की सभी तहसीलों में किसानों के समर्थन में ट्रैक्टर मार्च निकालने की बात कही गई थी जिसका ख़ासा असर भी देखने को मिल रहा है.
अंबाला में किसानों का ट्रैक्टर मार्च :भारतीय किसान यूनियन (चढूनी ग्रुप) के किसानों ने इसी कड़ी में अंबाला के साहा से शहर की अनाज मंडी तक ट्रैक्टर मार्च निकाला. इसमें भारी तादाद में किसान शामिल हुए. ट्रैक्टर मार्च की जानकारी देते हुए किसानों ने बताया कि वे शांतिपूर्ण तरीके से सारे विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. शुक्रवार को टोल फ्री करवाया गया था और शनिवार को ट्रैक्टर मार्च निकाला गया है. शंभू बॉर्डर से किसान दिल्ली जाना चाह रहे हैं लेकिन उन्हें जाने नहीं दिया जा रहा. इस दौरान किसानों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और किसानों को दिल्ली नहीं जाने देने की कोशिश को सरकार की तानाशाही रवैया बताया.
गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने चलाया ट्रैक्टर :कुरुक्षेत्र की बात करें तो यहां भी किसानों ने शहर की सड़कों पर ट्रैक्टर मार्च निकाला. पिहोवा की अनाज मंडी से भाकियू नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने खुद ट्रैक्टर मार्च की अगुवाई की. इस दौरान शहर की सड़कों पर ट्रैक्टरों का लंबा-चौड़ा काफिला देखा गया. ट्रैक्टर मार्च के चलते कई जगहों पर ट्रैफिक को रोकना भी पड़ा. पुलिस-प्रशासन के जवान भी सुरक्षा के मुद्देनज़र इस दौरान मुस्तैद नज़र आए. रविवार को हरियाणा के कुरुक्षेत्र में महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है जिसके लिए पूरे हरियाणा के किसानों को महापंचायत में आने का न्योता भी दिया गया है. इस महापंचायत में केंद्र और हरियाणा सरकार के खिलाफ अगली रणनीति बनाई जाएगी.