पानीपत: पानीपत में शुक्रवार को कष्ट निवारण मीटिंग का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता सामाजिक न्याय मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने की. मीटिंग में कुल 12 शिकायतें आई, जिसमें से 2 शिकायतों का मंत्रीजी ने मौके पर ही निपटारा कर दिया. मीटिंग के दौरान मंत्रीजी एक्शन मोड में नजर आए. उन्होंने टीडीआई बिल्डर पर एफआईआर का आदेश दिया. यहां 10 शिकायतों को अगली बार के लिए पेंडिंग रखा गया है. इस दौरान मंत्री कृष्ण कुमार ने कहा कि पीएम मोदी पानीपत आएंगे. इस दौरान पीएम प्रदेशवासियों को बड़ी सौगात देकर जाएंगे.
टीडीआई बिल्डर पर FIR के दिए आदेश: पानीपत में मीटिंग के बाद मंत्री कृष्ण कुमार ने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बताया कि एक शिकायत पर आईपीसी की धारा 120-बी के तहत केस दर्ज करने के निर्देश दिए. ये निर्देश टीडीआई बिल्डर के खिलाफ दिए गए हैं. टीडीआई की ओर से प्रतिनिधियों को भी खूब फटकार लगाई गई. मामला स्थानीय लोगों से करोड़ों रुपए लेकर भी मूलभूत सुविधाएं तक न देने से जुड़ा हुआ है.
किसान आंदलोन कर रहे हैं. हालांकि हरियाणा पहला ऐसा प्रदेश है, जिसमें मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के मार्गदर्शन में एमएसपी लागू किया गया. किसानों के अकाउंट में 24 घंटे में पेमेंट देना तय हुआ. 24 घंटे लाइट देनी हो या किसानों को बोनस देना हो. यह हमारी सरकार कर रही है. अगर उनको फिर भी आंदोलन करना है तो आम आदमी पार्टी के खिलाफ आंदोलन करें. -कृष्ण कुमार बेदी, कैबिनेट मंत्री, हरियाणा
प्रदेशवासियों को बड़ी सौगात देंगे पीएम मोदी: वहीं, बैठक में एक प्राइवेट हॉस्पिटल में बच्चा बदलने के मामले में उन्होंने कहा कि जांच करने की आदेश दिए हैं. कई बार ऐसे मामलों में शिकायत झूठी आ जाती है. अगली बार एक लाइन और खींच दूंगा. अगर मुझे झूठी शिकायत मिलेगी तो उस पर 182 लगवाऊंगा. इसके साथ ही मंत्री कृष्ण कुमार ने राज्यसभा चुनाव को लेकर चार नेताओं की दावेदारी पर कहा कि हमें तो सिर्फ एक दावेदार दिखाई देता है, जो पार्टी हाई कमान तय करेगी. इस दौरान मंत्रीजी ने बताया कि 9 दिसंबर को पीएम मोदी का दौरा है. पीएम मोदी प्रदेशवासियों को बड़ी सौगात देकर जाएंगे.
ये भी पढ़ें: कुरुक्षेत्र: पूर्व मंत्री कृष्ण कुमार बेदी की अगुवाई में इनेलो समर्थक हुए बीजेपी में शामिल
ये भी पढ़ें: इंटरनेशनल गीता जयंती महोत्सव से पहले गीता रन का आयोजन, कैबिनेट मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने दिखाई हरी झंडी