नूंह: बुधवार को होने वाले महाशिवरात्रि पर्व को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है. उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने महाशिवरात्रि पर्व की जिला वासियों को बधाई देते हुए कहा कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, ताकि लोग हर्षोल्लास के साथ महाशिवरात्रि का पर्व मना सकें. इसके अलावा रमजान का पवित्र महीना आगामी 2 मार्च से शुरू होने जा रहा है, जिसको लेकर आगामी 28 फरवरी को बिजली, जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग सहित कई विभाग के अधिकारियों की बैठक बुलाई गई है, ताकि रमजान के महीने में रोजेदारों को बिजली व पानी की किसी भी सूरत में किल्लत न हो पाए.
1 महीने तक लाखों लोग रोजा रखते हैं : उन्होंने जिला वासियों को रमजान के पवित्र महीने की मुबारकबाद देते हुए कहा कि आगामी 28 फरवरी को विभागों के अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी कर दिए जाएंगे कि किसी प्रकार की दिक्कत रोजेदारों को खासकर बिजली-पानी की नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि ये बहुत पवित्र महीना है और तकरीबन 1 महीने तक लाखों लोग रोजा रखते हैं. ऐसे में बिजली व पानी की सबसे ज्यादा आवश्यकता पड़ती है. इसलिए ये सुनिश्चित किया जाएगा कि रमजान के महीने में बिजली, जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों की कोई भी लापरवाही सामने नहीं आए.
प्रशासन पूरी तरह से सजग और सतर्क : डीसी विश्राम कुमार मीणा ने मासिक प्रेस वार्ता में पत्रकारों से बातचीत के दौरान जिला वासियों को ये भरोसा दिलाया कि महाशिवरात्रि पर और रमजान के पवित्र माह को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से सजग और सतर्क है. लोगों को सभी सहूलियत मुहैया कराना प्रशासन की जिम्मेदारी बनती है. लिहाजा इसको लेकर लगातार संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं और बैठकें कर जरूरी हिदायत दी जा रही हैं.
इसे भी पढ़ें : दिल्ली से नशे की खेप लाकर नूंह में बेचने आया था तस्कर, CIA टीम ने दबोचा, 12 लाख की हेरोइन जब्त