चंडीगढ़: MSP पर अनाज खरीद गारंटी समेत कई मांगों के लेकर किसान एक बार फिर से दिल्ली कूच करने की तैयारी में हैं. हालांकि दिल्ली और पंजाब से लगे हरियाणा का बॉडर पर सिक्योरिटी टाइट होने के कारण किसान पिछले 2 दिनों से शंभू बॉर्डर पर डटे हुए हुए हैं. किसान लगातार बॉर्डर पार की कोशिश कर रहे हैं. ऐसे में प्रदर्शनकारी किसानों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने ड्रोन से आंसू गैस के गोले दागे. पुलिस बॉर्डर पर लगातार ड्रोन के माध्यम से प्रदर्शनकारी किसानों पर निगरानी रख रही है. ऐसे बॉर्डर पर ड्रोन इस्तेमाल करने को लेकर पंजाब और हरियाणा के बीच विवाद शुरू हो गया है. आखिर क्या है पूरा मामला आइए जानते हैं.
ड्रोन पर पंजाब के अधिकारियों ने जताई आपत्ति: शंभू बॉर्डर पर पंजाब के क्षेत्र में आंदोलनकारी किसानों पर हरियाणा पुलिस की ओर से आंसू गैस के गोले छोड़े पर पंजाब के अधिकारियों ने आपत्ति जताई है. पंजाब के पटियाला के उपायुक्त शौकत अहमद पर्रे ने अंबाला के उपायुक्त को पत्र लिखकर कहा है कि वे अंबाला के पास शंभू बॉर्डर पर पंजाब के क्षेत्र के अंदर अपने ड्रोन न भेजें. पंजाब पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी दी है.
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज का पलटवार: हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने पंजाब सरकार की कार्य प्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं. अनिल विज ने पटियाला के जिला अधिकारी के नोटिस पर कहा है "उन्हें बहुत बड़ी हैरानी है कि पंजाब सरकार ने नोटिस जारी किया कि हमारी सीमा में ड्रोन मत भेजो. हैरानी इस बात की है कि क्या यह हिंदुस्तान-पाकिस्तान हो गया है. अगर, हमारी पुलिस को मारकर कोई पंजाब में भाग जाएगा तो क्या हम उसका पीछा उसे पकड़ नहीं सकते."