बीकानेर.जिले केलूणकनसर के सहजरासर गांव में मंगलवार को अचानक एक चौंकाने वाला वाकया सामने आया, जहां अचानक खेत की जमीन धंस गई. आमतौर पर जमीन धंसने का मामला सामने आता है, लेकिन मंगलवार को जो जमीन करीब 30 मीटर तक धंस गई. इस घटना के बाद से इलाके के लोग दहशत में हैं.
दरअसल, गांव में एक खेत की जमीन करीब 30 मीटर तक धंसी हुई नजर आई. घटना की सूचना मिलने पर भू-गर्भ विशेषज्ञ मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच कर रहे हैं. घटना लूणकरणसर के सहजरासर गांव की है, जहां एक किसान जब मंगलवार को अपने खेत में पहुंचा तो उसने देखा कि उसके खेत की करीब एक से डेढ़ बीघा जमीन अंदर धंस गई. अचानक से आसपास लगे पेड़, सड़क सब इस गढ्ढे में समा गए. इसके बाद उन्होंने अपने आसपास के लोगों को इस बात की सूचना दी और सभी लोग मौके पर पहुंचे.
पढ़ें :फतेहपुर में ट्रक में जा घुसी कार, 7 लोग जिंदा जले, सालासर बालाजी के दर्शन कर मेरठ लौट रहे थे - Road Accident In Sikar
नहीं है खनन क्षेत्र : घटना की सूचना पाकर बीकानेर से मौके पर पहुंचे भू-गर्भ वैज्ञानिकों ने आसपास की पूरी जानकारी की तो सामने आया कि संभवत: यहां कोई पुराना कुआं था, जिसके चलते धीरे-धीरे मिट्टी का कटाव हुआ और जमीन धंस गई. आमतौर पर जमीन धंसने की घटनाएं खनन वाले इलाकों में ही होती हैं, लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि इस इलाके में कोई माइन्स भी नहीं है.
खेती का इलाका : आसपास के लोगों ने बताया कि यहां के लोग खेती करके ही अपना जीवन यापन करते हैं. फिलहाल, इस इलाके में जमीन धंसने से लोगों में भय का माहौल है. वहीं, भू-गर्भ वैज्ञानिक जीएस शेखावत कहते हैं कि आसपास कोई पुराना कुआं था, जिसके चलते धीरे-धीरे जमीन में कटाव शुरू हुआ और बड़ा गड्ढा हो गया.