उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड की पहली महिला CS बोलीं- आज महिलाओं का दिन...मांगल गीत गाएं, लोक संस्कृति बचाएं, कोदा-झंगोरा अपनाएं - राधा रतूड़ी

Chief Secretary of Uttarakhand Radha Raturi उत्तराखंड के 18 वें मुख्य सचिव के रूप में 1988 बैच की आईएएस अधिकारी राधा रतूड़ी ने कार्यभार संभाल लिया है. राधा रतूड़ी उत्तराखंड की पहली महिला मुख्य सचिव हैं. इसी कड़ी में ईटीवी भारत से सीएस राधा रतूड़ी ने खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने उत्तराखंड की लोक संस्कृति को बचाए रखने के लिए डीजे की जगह मांगल गीतों को गाने की अपील की. साथ ही कई मुद्दों पर अपनी बात भी रखी.

Chief Secretary of Uttarakhand Radha Raturi
मुख्य सचिव राधा रतूड़ी

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 31, 2024, 6:40 PM IST

Updated : Jan 31, 2024, 7:19 PM IST

उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की ईटीवी भारत से खास बातचीत

देहरादूनःउत्तराखंड में पहली महिला मुख्य सचिव के रूप में आज राधा रतूड़ी ने चार्ज ले लिया है. 1988 बैच की आईएएस राधा रतूड़ी अभी तक अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री और गृह की जिम्मेदारी देख रही थीं. एसएस संधू के सेवा विस्तार खत्म होने के बाद अब राधा रतूड़ी को मुख्य सचिव की जिम्मेदारी दी गई है. मुख्य सचिव बनने के बाद ईटीवी भारत से राधा रतूड़ी ने खास बातचीत की.

उत्तराखंड की लोक संस्कृति को लेकर खास अपील:उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में विभिन्न विषयों पर अपनी राय रखी. जहां उन्होंने एक तरफ कार्य शैली को बेहतर करने की बात कही तो वहीं उत्तराखंड की लोक संस्कृति को लेकर प्रदेशवासियों से खास अपील भी की. सीएस राधा रतूड़ी ने कहा कि वो उत्तराखंड के लोगों से यह अपील करना चाहती हैं कि, जब भी उनके घर में कोई शादी समारोह या उत्सव हो तो वो घर में डीजे जैसे प्रचलन को खत्म कर उत्तराखंड के पारंपरिक मांगल गीत को गाएं और बजाएं.

कार्य संस्कृति को किया जाएगा बेहतर:सीएस राधा रतूड़ी ने कहा कि कई ऐसे समूह हैं, जो इन मांगल गीत को गाते हैं, उन्हें आमंत्रित करें. इसके अलावा इन उत्सवों में बनने वाले भोज में कोदा, झंगोरा जैसे पारंपरिक भोजन को शामिल करें. ताकि, उत्तराखंड की संस्कृति को आगे बढ़ाया जा सकें. बातचीत के दौरान राधा रतूड़ी ने कहा कि प्रदेश में कार्य संस्कृति को बेहतर करने का उनका प्रयास होगा. राज्य में सभी का हित हो, इसके लिए योजनाओं को बेहतर किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता में हमेशा ही महिलाएं और बच्चे रहे हैं. ऐसे में इनसे जुड़ी योजनाओं को बेहतर करने के लिए सरकार काम करेगी और सभी अधिकारी एकजुट होकर काम करेंगे. बता दें कि अभी तक एसएस संधू यानी सुखबिर सिंह संधू उत्तराखंड के मुख्य सचिव की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. जो रिटायर हो चुके थे. ऐसे में अभी तक सेवा विस्तार के तहत मुख्य सचिव की जिम्मेदारी संभाले हुए थे. वहीं, मुख्यमंत्री आवास पर निवर्तमान मुख्य सचिव एसएस संधू ने सीएम धामी से मुलाकात की.

संबंधित भी खबरें पढ़ें-

Last Updated : Jan 31, 2024, 7:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details