उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / bharat

कॉर्बेट पाखरो केस: ED ने हरक सिंह की पत्नी दीप्ति से 6 घंटे की पूछताछ, लक्ष्मी राणा से भी किए कई सवाल - CORBETT PAKHARO CASE

कॉर्बेट पाखरो केस में पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत पर शिकंजा कसता जा रहा है.

Etv Bharat
फाइल फोटो. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 26, 2024, 9:43 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड के दिग्गज नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत पर जांच एजेंसियां शिकंजा कस रही है. गुरुवार 26 दिसंबर को प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने न केवल हरक सिंह रावत की करीबी लक्ष्मी राणा से पूछताछ की, बल्कि हरक सिंह रावत की पत्नी दीप्ति रावत से भी करीब 6 घंटे तक पूछताछ की गई. इस दौरान ईडी ने दोनों के बैंक खातों और संपत्ति से जुड़े कई सवाल किए. ईडी की ये कार्रवाई कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की पाखरो रेंज में हुए अवैध निर्माण और पेड़ कटान के मामले में हुई है.

बता दें कि कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की पाखरो रेंज में हुए अवैध निर्माण और पेड़ कटान के मामले में एक तरफ CBI (सेंट्रल ब्यूरो का इन्वेस्टिगेशन) जांच कर रही है तो इसी प्रकरण में ED (एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट) वित्तीय लेनदेन को लेकर जांच आगे बढ़ा रही है.

खास बात यह है कि इस मामले में पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के अलावा उनकी पत्नी दीप्ति रावत, उनके बेटे तुषित रावत और बहु अनुकृति गुसाईं समेत तमाम करीबी लोगों को भी ED नोटिस जारी कर चुकी है. गुरुवार को हरक सिंह रावत की करीबी माने जाने वाली पूर्व कांग्रेस नेत्री लक्ष्मी राणा से भी ईडी ने पूछताछ की है. इसके अलावा ईडी ने हरक सिंह रावत की पत्नी दीप्ति रावत से भी कई सवाल है.

पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुकी दीप्ति रावत को ED ने आज गुरुवार अपने दफ्तर बुलाया था, जहां उनसे करीब 6 घंटे तक पूछताछ की गई है. खबर है कि इस पूछताछ के दौरान हरक सिंह रावत की पत्नी से उनकी संपत्ति से जुड़े सवाल किए गए हैं.

वैसे यह पहला मौका नहीं है, जब दीप्ति रावत का ED के अधिकारियों के सवालों से आमना सामना हुआ हो. इससे पहले भी दीप्ति रावत ED दफ्तर में पेश हो चुकी है. बताया यह जा रहा है कि दीप्ति रावत से पिछली पूछताछ के दौरान जिन सवालों के जवाब नहीं मिल पाए थे, उसको लेकर आज एक बार फिर जांच एजेंसी के अधिकारियों ने दीप्ति रावत से पूछताछ की है.

पूछताछ के दौरान दीप्ति रावत के नाम संपत्तियों से जुड़े सवाल किए गए हैं. साथ ही उनकी आमदनी से जुड़े कुछ प्रश्न भी उनसे पूछे गए हैं. इस दौरान जांच एजेंसी की जांच के दौरान सामने आए कुछ तथ्यों के जवाब भी दीप्ति रावत से मांगे गए. जांच एजेंसी पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत समेत उनके परिवारजन और करीबियों से पूछताछ कर उन पर शिकंजा कस रही है. इस दौरान जांच एजेंसी को मिले दस्तावेज और जानकारी को भी पूछताछ में वेरीफाई किया जा रहा है.

पढ़ें--

ABOUT THE AUTHOR

...view details