कांकेर:बस्तर में लाल आतंक को एक बार फिर जवानों के सामने घुटने टेकने पड़े हैं. कोयलीबेड़ा में एंटी नक्सल ऑपरेशन के दौरान जवानों की टीम जब कोयलीबेड़ा पहुंची तो नक्सलियों ने गोलीबारी शुरु कर दी. माओवादियों की ओर से की गई गोलीबारी के बाद जवानों ने भी मोर्चा संभाल लिया. घात लगाकर किए गये हमले का मुंहतोड़ जवाब जवानों ने दिया. जवानों को भारी पड़ता देख मौके से नक्सली भाग खड़े हुए. मुठभेड़ वाली जगह से एक नक्सली की डेड बॉडी बरामद हुई है. मारे गए नक्सली की अभी पहचान नहीं हो पाई है.
कांकेर के कोयलीबेड़ा में मुठभेड़, एक नक्सली ढेर, चिलपरस के जंगल में चल रहा एंटी नक्सल अभियान - Encounter with Naxalites in Kanker
Encounter with Naxalites in Koyalibera कांकेर के कोयलीबेड़ा में सर्चिंग के दौरान नक्सलियों से जवानों की मुठभेड़ हुई. जवान ने घात लगाए नक्सलियों को करारा जवाब दिया. एनकाउंटर के दौरान जब नक्सली घिरने लगे तो मौके से वो भाग निकले. मुठभेड़ के बाद चलाए गए सर्च ऑपरेशन में एक नक्सली का शव बरामद हुआ है. Naxal operation going on Chilparas forest
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Mar 16, 2024, 5:12 PM IST
कोयलीबेड़ा मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर: मुठभेड़ वाली जगह से जब नक्सली भाग निकले तब जवानों ने इलाके में सघन सर्चिंग अभियान चलाया. सर्च ऑपरेशन के दौरान घटनास्थल से एक वर्दीधारी नक्सली का शव बरामद हुआ है. नक्सली के शव के पास से एक स्टेनगन और बम में इस्तेमाल किया जाने वाला सामान भी बरामद हुआ हैं. नक्सलियों ने जवानों की टीम पर हमला उस वक्त किया जब जवान सर्चिंग अभियान से वापस कैंप की ओर लौट रहे थे.
चिलपरस के जंगलों में है नक्सलियों का ठिकाना:कोयलीबेड़ा के चिलपरस जंगलों में बीते दिनों भी नक्सलियों के साथ जवानों की मुठभेड़ हुई थी. मुठभेड़ के दौरान जवानों के जवाबी हमले से घबराकर नक्सली भाग गए थे. पूरे बस्तर में एंटी नक्सल ऑपरेशन चलाया जा रहा है. एंटी नक्सल ऑपरेशन के दौरान जवानों को बड़ी सफलता मिल रही है. सरकार की कोशिश है कि विकास की रफ्तार बस्तर के जंगलों में रहने वाले लोगों को तक पहुंचे. जवानों के नए कैंप भी बस्तर में बनाए जा रहे हैं. कैंप बनाए जाने के बाद से नक्सली बौखलाहट में हैं.