तुमालपाड़ के जंगल में मुठभेड़, घेराबंदी कर जवानों पर नक्सलियों ने बरसाई गोलियां, एक नक्सली ढेर - Encounter In Sukma Forest - ENCOUNTER IN SUKMA FOREST
Encounter In Sukma, Sukma Naxal News सुकमा जिले के चिंतागुफा थाना क्षेत्र के तुमालपाड़ में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. जवानों ने एक नक्सली को ढेर किया है. काफी मात्रा में नक्सल सामान मिला है. Encounter In Chhattisgarh, Encounter in Tumalpad forest in Sukma
जगदलपुर: बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले के जंगल में सुरक्षाबल के जवानों और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में जवानों ने एक नक्सली को ढेर कर दिया है. जवानों ने मौके से बड़ी मात्रा में नक्सलियों का सामान भी बरामद किया है. सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने इस मुठभेड़ की पुष्टि की है.
सुकमा में मुठभेड़: सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि पुलिस को सुकमा जिले के चिंतागुफा थाना क्षेत्र के तुमालपाड़ के जंगल और पहाड़ में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी. सूचना मिलने के बाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश पर जिला बल, डीआरजी और बस्तर फाइटर की एक संयुक्त टीम को मौके पर रवाना किया गया.
घेराबंदी कर रहे जवानों पर नक्सलियों ने बरसाई गोलियां: सुकमा एसपी ने बताया कि मौके पर पहुंचने के बाद जवान इलाके की घेराबंदी कर ही रहे थे कि अचानक नक्सलियों ने जवानों को देख लिया. इसके बाद नक्सलियों ने जवानों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाना शुरू कर दिया. हमला होते देख जवानों ने भी मोर्चा संभाल लिया. इसके बाद जवानों ने भी जवाबी कार्यवाही की. इसी दौरान जवानों ने एक नक्सली को मार गिराया.
जवानों की जवाबी कार्रवाई में फरार हुए नक्सली:जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली घने जंगल का फायदा उठाकर वहां से फरार हो गए. मुठभेड़ के बाद जवानों ने घटनास्थल में सर्च ऑपरेशन चलाया. जिसमें जवानों ने मौके पर से एक नक्सली का शव बरामद किया है.
एक नक्सली ढेर, सर्चिंग में मिले नक्सली हथियार: सुकमा एसपी के मुताबिक जवानों को घटनास्थल से नक्सलियों का एक हथियार और बड़ी मात्रा में सामान भी मिला है. इस मुठभेड़ में मारे गए नक्सली की अभी शिनाख्ती नहीं हुई है. फिलहाल जवानों का इस इलाके में अब भी सर्च ऑपरेशन जारी है.