ETV Bharat / state

स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ ने गाड़े सफलता के झंडे, मिला राष्ट्रीय गुणवत्ता का मानक प्रमाण पत्र - NATIONAL QUALITY ASSURANCE STANDARD

छत्तीसगढ़ की 9 और स्वास्थ्य संस्थाओं को NQAS प्रमाण पत्र दिया गया है.

NATIONAL QUALITY ASSURANCE STANDARD
NQAS प्रमाण पत्र दिया गया (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 27, 2024, 8:44 PM IST

रायपुर: केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बेहतर स्वास्थ्य सेवा और मरीजों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने वाले राज्य के नौ स्वास्थ्य केन्द्रों को राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक यानि NQAS प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की टीम ने नवंबर और दिसंबर के महीने में अस्पतालों का दौरा कर रिपोर्ट तैयार की थी. स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने उत्कृष्टता प्रमाण पत्र हासिल करने वाले अस्पतालों के डॉक्टरों और अन्य मेडिकल स्टॉफ को बधाई दी है.

9 स्वास्थ्य केंद्रों को NQAS सम्मान: राज्य के जिन 9 स्वास्थ्य केन्द्रों को राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक प्रमाण-पत्र प्रदान किया है उसमें जांजगीर चांपा, सूरजपुर, महासमुंद, दुर्ग और बिलासपुर के स्वास्थ्य केंद्र शामिल हैं. केन्द्र सरकार ने राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानकों पर खरे उतरने वाले स्वास्थ्य केन्द्रों को NQAS प्रमाण पत्र दिया है. बेहतर इलाज और सेवा देने वाले अस्पतालों और डॉक्टरों को स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि वो भविष्य में भी बेहतर काम करते रहें.

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार का कार्य निरन्तर जारी है. अस्पताल और उसमें काम करने वाले डॉक्टर और कर्मचारी आगे भी अपनी उत्कृष्टता बरकरार रखते हुए मरीजों की सेवा करेंगे. प्रदेश के दूसरे अस्पतालों के लिए नए प्रतिमान भी स्थापित करेंगे. - श्यामबिहारी जायसवाल, स्वास्थ्य मंत्री

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की टीम: केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की टीम ने इस साल नवम्बर में 9 स्वास्थ्य केंद्रों में मरीजों के लिए उपलब्ध सेवाओं की गुणवत्ता की जांच की थी. टीम ने इस संबंध में मरीजों से भी फीडबैक लिया. मरीजों के लिए फीडबैक के आधार पर तय किया गया कि किसको सम्मानित किया जाना है.

चुंगड़ी स्वास्थ्य केंद्र रही सबसे आगे: टीम के मूल्यांकन में सूरजपुर जिले के आयुष्मान आरोग्य मंदिर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चुंगड़ी को 86.65 प्रतिशत, उप स्वास्थ्य केन्द्र पाकनी को 86.43 प्रतिशत, पालदा को 84.11 प्रतिशत और जाजावल को 80.44 प्रतिशत, जांजगीर चांपा जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तिलई को 88.22 प्रतिशत और आयुष्मान आरोग्य मंदिर उप स्वास्थ्य केन्द्र सुकुलपारा को 88.57 प्रतिशत, महासमुंद जिले के उपस्वास्थ्य केन्द्र सोनासिल्ली को 87.32 प्रतिशत, दुर्ग जिले के उप स्वास्थ्य केन्द्र कोड़िया को 82.50 प्रतिशत, बिलासपुर जिले के आयुष्मान आरोग्य मंदिर उप स्वास्थ्य केन्द्र लुफा को 83.83 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं.

इस आधार पर होता है चयन: राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक प्रमाण पत्र प्रदान करने के पूर्व विशेषज्ञों की टीम अस्पताल की सेवाओं और संतुष्टि स्तर का विभिन्न मानकों पर जांच करती है. अस्पताल मेंं उपलब्ध सेवाएं, मरीजों के अधिकार, इनपुट, सपोर्ट सर्विसेस, क्लिनिकल सर्विसेस, इन्फेक्शन कंट्रोल, गुणवत्ता प्रबंधन और आउटकम जैसे पैरामीटर पर परखे जाते हैं. इन कड़े मानकों पर खरा उतरने वाले अस्पतालों को ही केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुणवत्ता प्रमाण पत्र जारी किए जाते हैं.

मनेंद्रगढ़ में हेल्थ केयर ड्रोन का सफल परीक्षण, स्वास्थ्य सेवाओं में मिलेगी मदद
प्राकृतिक चिकित्सा दिवस समारोह, स्वास्थ्य मंत्री ने भारत को बताया विश्व गुरु
रायगढ़ मेडिकल कॉलेज में पीजी के तीन नए कोर्स, छत्तीसगढ़ शासन से मिली मंजूरी

रायपुर: केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बेहतर स्वास्थ्य सेवा और मरीजों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने वाले राज्य के नौ स्वास्थ्य केन्द्रों को राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक यानि NQAS प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की टीम ने नवंबर और दिसंबर के महीने में अस्पतालों का दौरा कर रिपोर्ट तैयार की थी. स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने उत्कृष्टता प्रमाण पत्र हासिल करने वाले अस्पतालों के डॉक्टरों और अन्य मेडिकल स्टॉफ को बधाई दी है.

9 स्वास्थ्य केंद्रों को NQAS सम्मान: राज्य के जिन 9 स्वास्थ्य केन्द्रों को राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक प्रमाण-पत्र प्रदान किया है उसमें जांजगीर चांपा, सूरजपुर, महासमुंद, दुर्ग और बिलासपुर के स्वास्थ्य केंद्र शामिल हैं. केन्द्र सरकार ने राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानकों पर खरे उतरने वाले स्वास्थ्य केन्द्रों को NQAS प्रमाण पत्र दिया है. बेहतर इलाज और सेवा देने वाले अस्पतालों और डॉक्टरों को स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि वो भविष्य में भी बेहतर काम करते रहें.

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार का कार्य निरन्तर जारी है. अस्पताल और उसमें काम करने वाले डॉक्टर और कर्मचारी आगे भी अपनी उत्कृष्टता बरकरार रखते हुए मरीजों की सेवा करेंगे. प्रदेश के दूसरे अस्पतालों के लिए नए प्रतिमान भी स्थापित करेंगे. - श्यामबिहारी जायसवाल, स्वास्थ्य मंत्री

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की टीम: केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की टीम ने इस साल नवम्बर में 9 स्वास्थ्य केंद्रों में मरीजों के लिए उपलब्ध सेवाओं की गुणवत्ता की जांच की थी. टीम ने इस संबंध में मरीजों से भी फीडबैक लिया. मरीजों के लिए फीडबैक के आधार पर तय किया गया कि किसको सम्मानित किया जाना है.

चुंगड़ी स्वास्थ्य केंद्र रही सबसे आगे: टीम के मूल्यांकन में सूरजपुर जिले के आयुष्मान आरोग्य मंदिर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चुंगड़ी को 86.65 प्रतिशत, उप स्वास्थ्य केन्द्र पाकनी को 86.43 प्रतिशत, पालदा को 84.11 प्रतिशत और जाजावल को 80.44 प्रतिशत, जांजगीर चांपा जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तिलई को 88.22 प्रतिशत और आयुष्मान आरोग्य मंदिर उप स्वास्थ्य केन्द्र सुकुलपारा को 88.57 प्रतिशत, महासमुंद जिले के उपस्वास्थ्य केन्द्र सोनासिल्ली को 87.32 प्रतिशत, दुर्ग जिले के उप स्वास्थ्य केन्द्र कोड़िया को 82.50 प्रतिशत, बिलासपुर जिले के आयुष्मान आरोग्य मंदिर उप स्वास्थ्य केन्द्र लुफा को 83.83 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं.

इस आधार पर होता है चयन: राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक प्रमाण पत्र प्रदान करने के पूर्व विशेषज्ञों की टीम अस्पताल की सेवाओं और संतुष्टि स्तर का विभिन्न मानकों पर जांच करती है. अस्पताल मेंं उपलब्ध सेवाएं, मरीजों के अधिकार, इनपुट, सपोर्ट सर्विसेस, क्लिनिकल सर्विसेस, इन्फेक्शन कंट्रोल, गुणवत्ता प्रबंधन और आउटकम जैसे पैरामीटर पर परखे जाते हैं. इन कड़े मानकों पर खरा उतरने वाले अस्पतालों को ही केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुणवत्ता प्रमाण पत्र जारी किए जाते हैं.

मनेंद्रगढ़ में हेल्थ केयर ड्रोन का सफल परीक्षण, स्वास्थ्य सेवाओं में मिलेगी मदद
प्राकृतिक चिकित्सा दिवस समारोह, स्वास्थ्य मंत्री ने भारत को बताया विश्व गुरु
रायगढ़ मेडिकल कॉलेज में पीजी के तीन नए कोर्स, छत्तीसगढ़ शासन से मिली मंजूरी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.