अमृतसर: पंजाब की भगवंत मान सरकार राज्य से गैंगस्टरों का आतंक खत्म करने के लिए कमर कस चुकी है. पंजाब पुलिस सरकार के निर्देश पर बदमाशों पर नकेल कस रही है. इसी वजह से आए दिन मुठभेड़ होने की खबरें मिल रही हैं. इसी बीच आधी रात के समय अमृतसर के वेरका बाईपास के सामने दारा होटल के पास पुलिस और गैंगस्टरों की बीच जमकर फायरिंग हुई. पुलिस ने अपराधियों को पकड़ने के लिए पूरे इलाके को सील कर दिया.
खबर के मुताबिक, गैंगस्टरों ने रात के समय पुलिसकर्मियों से हथियार छीनने की भी कोशिश की थी. जिसके बाद पुलिस की ओर से आत्मरक्षा में फायरिंग की गई. इसी के साथ दोनों तरफ से ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू हो गई.
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गया. वहीं, उसका दूसरा साथी मौका देखकर वहां से फरार हो गया. पुलिस ने फरार बदमाश को पकड़ने के लिए छापेमारी तेज कर दी है. वहीं, मुठभेड़ में घायल आरोपी अजनाला निवासी सूरज मंडी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
पुलिस के मुताबिक, शहर में कई स्नैचिंग की वारदातों में शामिल सूरज मंडी को हाल ही में गिरफ्तार किया गया था. उसके खिलाफ दो एनआरआई परिवारों से जबरन वसूली के मामले दर्ज थे. उसके खिलाफ पहले भी दो मामले दर्ज हैं. पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि, आरोपी ने चोरी किया हुआ पर्स मौके पर ही छिपा रखा था. उसकी बरामदगी के लिए उसे वेरका बाईपास लाया गया.
ये भी पढ़ें:फर्जी IAS अफसर के चक्कर में फंस गए लोग! नौकरी का झांसा देकर लाखों रुपये ऐंठ लिए