हरियाणा

haryana

ETV Bharat / bharat

एल्विश यादव को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया, मीडिया से कहा- नहीं कबूला जुर्म

Elvish Yadav Arrested Update : हरियाणा के गुरुग्राम के रहने वाले यूट्यूबर एल्विश यादव को नोएडा पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है. रेव पार्टी केस में ये गिरफ्तारी हुई है. इससे पहले भी एल्विश से लंबी पूछताछ की जा चुकी है. नोएडा पुलिस ने एल्विश यादव को गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश किया है जिसके बाद अदालत ने एल्विश यादव को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. एल्विश यादव के यूट्यूब चैनल के 1 करोड़ 45 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं. वहीं उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक करोड़ 60 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. कमाई की बात करें तो कहा जाता है कि एल्विश यादव हर महीने 15 लाख से ज्यादा कमाते हैं.

Elvish Yadav Arrested Update Noida Police Rave party Case Update Haryana Hindi News
गुरुग्राम के यूट्यूबर एल्विश यादव गिरफ्तार

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 17, 2024, 3:39 PM IST

Updated : Mar 17, 2024, 9:11 PM IST

नोएडा/गुरुग्राम :हरियाणा के गुरुग्राम के रहने वाले फेमस यूट्यूबर एल्विश यादव के खिलाफ नोएडा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. उन्हें पिछले दिनों हुई रेव पार्टी केस में पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है. पिछले दिनों नोएडा की एक रेव पार्टी में सांप के जहर सप्लाई करने वाले गिरोह के पर्दाफाश के दौरान यूट्यूबर एल्विश यादव का नाम सामने आया था जिसके बाद एल्विश यादव के खिलाफ नोएडा में केस दर्ज किया गया था.

एल्विश यादव को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत :नोएडा के डीसीपी विद्या सागर मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि नोएडा पुलिस ने यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता एल्विश यादव को गिरफ्तार कर लिया है. इसके बाद एल्विश यादव को कोर्ट में पेश किया गया है जहां से कोर्ट ने एल्विश यादव को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. कोर्ट से जाते वक्त जब मीडिया ने एल्विश यादव से सवाल पूछा कि क्या आपने अपना जुर्म कबूला है तो उन्होंने कहा कि उन्होंने जुर्म नहीं कबूला है.

गुरुग्राम के रहने वाले हैं एल्विश यादव :आपको बता दें कि गुरुग्राम के रहने वाले यूट्यूबर एल्विश यादव ने बिग बॉस ओटीटी-2 में वाइल्ड कार्ड के जरिए एंट्री की थी और फिर वे बिग बॉस शो के विनर बन गए थे. एल्विश यादव को पहले सिद्धार्थ यादव के नाम से जाना जाता था. उनके भाई ने उन्हें एल्विश यादव नाम दिया था. एल्विश यादव गुरुग्राम के वजीराबाद गांव के रहने वाले हैं. एल्विश यादव ने अपने ब्लॉग्स और स्ट्रीमिंग के जरिए सोशल मीडिया की दुनिया में अलग पहचान बना ली थी और वे रातों-रात स्टार बन गए. एल्विश के परिवार की बात की जाए तो उनके पिता टीचर है, जबकि उनकी मां हाउस वाइफ हैं. एल्विश ने एमिटी इंटरनेशनल स्कूल से पढ़ाई की है.

सोशल मीडिया के सितारे एल्विश यादव :एल्विश यादव के यूट्यूब चैनल के 1 करोड़ 45 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं. वहीं उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक करोड़ 60 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. कमाई की बात करें तो कहा जाता है कि एल्विश यादव हर महीने 15 लाख से ज्यादा कमाते हैं. अगर प्रॉपर्टी की बात करें तो एल्विश के पास गुरुग्राम में करोड़ों की कीमत का आलीशान बंगला है. वहीं उनके पास लग्जरी कारों की भी कोई कमी नहीं है.

ये भी पढ़ें :बिग बॉस विजेता एल्विश यादव के खिलाफ नोएडा में एफआईआर दर्ज, छापेमारी कर कई जहरीले सांप व जहर बरामद

ये भी पढ़ें :Chore Haryane Aale गाने ने सोशल मीडिया पर 'गाड़ दिया लट्ठ', एल्विश यादव और अंकित बैयनपुरिया ने 'हिलाया सिस्टम', महज चार दिन में 6 मिलियन से ज्यादा व्यूज

Last Updated : Mar 17, 2024, 9:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details