चंडीगढ़: दिल्ली एनसीआर समेत हरियाणा में ठंड का प्रकोप जारी है. मौसम विभाग ने हरियाणा के 5 जिलों में शीतलहर और 8 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है. सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, भिवानी और जींद, मौसम विभाग ने इन 5 जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा करनाल, पानीपत, कुरुक्षेत्र, सोनीपत, गुरुग्राम, फरीदाबाद, रेवाड़ी और नूंह में घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है.
हरियाणा में ठंड का प्रकोप जारी: बीते 24 घंटों में हरियाणा का न्यूनतम तापमान हिसार में 0.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. ये शिमला से भी कम है. बीते 24 घंटों में शिमला का न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. हरियाणा के सभी जिलों का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस से नीचे आ चुका है. इसके अलावा हरियाणा का अधिकतम तापमान अंबाला में 23.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो सामान्य के आसपास है.
WEATHER WARNING AND RAINFALL MAP #PUNJAB #HARYANA DATED 18-12-2024 pic.twitter.com/CphWeF1QvS
— IMD Chandigarh (@IMD_Chandigarh) December 18, 2024
हरियाणा में शीतलहर की चेतावनी: मौसम विशेषज्ञ डॉक्टर चंद्र मोहन ने बताया कि आमजन को हाड़ कंपा देने वाली ठंड और जहरीली हवाओं से रूबरू होना पड़ रहा है. वर्तमान में पश्चिमी मौसमी प्रणालियों के चलते उत्तरी पर्वतीय इलाकों पर बर्फबारी के आसार हैं. जिसका असर मैदानी इलाकों में देखने को मिलेगा.
हरियाणा मौसम अपडेट: हरियाणा एनसीआर दिल्ली पर हाड़ कंपा देने वाली ठंड के रूप में लगातार देखने को मिल रहा है. एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी जारी है. दक्षिणी पश्चिमी राजस्थान पर एक चक्रवातीय सर्कुलेशन सक्रिय होने से मैदानी राज्यों में नमी पहुंच रही है. जिसकी वजह से हरियाणा एनसीआर दिल्ली में आज हल्का कोहरा भी देखने को मिल रहा है. बार-बार हवाओं के रूख बदल रहे हैं. मौसम में अस्थिरता बनी हुई है, जबकि तापमान में भी केवल हल्का उतार चढाव भी देखने को मिल रहा है.
जानें कैसे रहेगा मौसम का हाल: मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले तीन चार दिनों तक इसी तरह की मौसम परिस्थितियां देखने को मिलेगी. भारतीय मौसम विभाग ने 21 दिसंबर तक येलो अलर्ट जारी कर दिया है. हालांकि दिन में सूर्य देव की चटक और चमकदार धूप खिली रहने का अनुमान है. जिससे लोगों को हाड़ कंपा देने वाली ठंड से राहत मिलेगी.