मलप्पुरम: केरल के मलप्पुरम जिले में एक धार्मिक आयोजन के दौरान एक हाथी बेकाबू हो गया, जिससे कई लोग घायल हो गए. बेकाबू हाथी ने एक व्यक्ति को सूंड से पकड़कर बुरी तरह घुमाया और फिर हवा में फेंक दिया. गंभीर रूप से घायल हुए व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बेकाबू हाथी के उत्पात मचाने का वीडियो सामने आया है. जिसमें वह व्यक्ति को अपनी सूंड से उठाकर डरावने तरीके से घुमा रहा है. आयोजन में मौजूद लोग इस घटना से घबरा गए और इधर-उधर भागने लगे.
केरल के मलप्पुरम में धार्मिक आयोजन में बेकाबू हुआ हाथी (ETV Bharat) रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना पुथियांगडी 'नेरचा' में बुधवार सुबह हुई, जो केरल के पलक्कड़ जिले में मनाया जाने वाला एक वार्षिक उत्सव है. बीपी अंगडी जराम मैदान में आयोजित उत्सव में पांच हाथियों का लाया गया था और उनके चारों तरफ बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे. इस बीच एक हाथी लोगों की तरफ बढ़ा और एक व्यक्ति को अपनी सूंड में फंसाकर फेंक दिया. हालांकि, महावत ने बाद में हाथी को काबू में कर लिया.
भगदड़ में 17 लोग घायल
बताया गया है कि इस दौरान मची भगदड़ में 17 लोग घायल हो गए. इन्हें तिरूर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस सांस्कृतिक और धार्मिक आयोजन में राज्य के विभिन्न हिस्सों से हजारों श्रद्धालु और आगंतुक आते हैं.
यह भी पढ़ें-मैसूरु में जंगली हाथी रेलवे बैरिकेड के बीच फंसा, जेसीबी की मदद से तीन घंटे बाद बचाया गया