दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

लोकसभा चुनाव 2024 से पहले उड़नदस्ता ने 25 करोड़ से ज्यादा का सोना जब्त किया - Gold seized - GOLD SEIZED

Election Flying Squad seized gold- silver jewelery : तेलंगाना में चुनाव उड़नदस्ता ने भारी मात्रा में सोना और चांदी के आभूषण जब्त किए. शमशाबाद में खुफिया सूचना पर 34.78 किलोग्राम सोना और 43.60 किलोग्राम चांदी के आभूषण जब्त किए.

police investigating
सोना तस्करी मामले की जांच करती पुलिस (Etv Bharat Telangana Desk)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 4, 2024, 11:22 AM IST

हैदराबाद: राजधानी में भारी मात्रा में सोना और चांदी के आभूषणों की तस्करी का मामला सामने आया है. चुनाव उड़नदस्ता ने 34.78 किलोग्राम सोने और 43.60 किलोग्राम चांदी के आभूषण जब्त किए. वहीं, एक अन्य मामले में डीआरआई अधिकारियों ने चौटुप्पल में 5.96 किलोग्राम सोना जब्त किया.

जानकारी के अनुसार शुक्रवार को चुनाव उड़नदस्ता ने शमशाबाद हवाईअड्डे पर मुंबई से हैदराबाद तस्करी कर लाए गए 34.78 किलोग्राम सोने और 43.60 किलोग्राम चांदी के आभूषण जब्त किए. संदिग्धों के पास कोई रसीद न होने पर आभूषण राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा पुलिस को सौंप दिए गए.

आरजीआईए पुलिस के विवरण के अनुसार उड़न दस्ते को सूचना मिली कि हैदराबाद स्थित व्यवसायी कार्गो उड़ानों में उपकरण के रूप में राजस्थान और मुंबई से भारी मात्रा में सोने और चांदी के आभूषणों का लागए गए हैं. इसके बाद शमशाबाद एयरपोर्ट पर निगरानी रखी गई. पहली रोटरी पर जब वाहनों की जांच की गई तो दो कारों में आभूषणों के डिब्बे ले जाते हुए पाए गए. पुलिस का अनुमान है कि खुले बाजार में इसकी कीमत 25 करोड़ रुपये से ज्यादा होगी.

एक अन्य मामले में डीआरआई अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यदाद्री जिले के चौटुप्पल मंडल में पंतंगी टोल प्लाजा पर 5.96 किलोग्राम सोना जब्त किया. जानकारी मिली थी कि चार लोग एक कार में 35 सोने के टुकड़े कोलकाता से हैदराबाद ला रहे हैं. फिर डीआरआई अधिकारियों ने टोल प्लाजा पर कार रूकवाया और तलाशी ली. इस दौरान सोना बरामद किया गया. इसकी कीमत 4.31 करोड़ रुपये के करीब आंकी गई.

ये भी पढ़ें-Watch : शमशाबाद एयरपोर्ट के पास पकड़ा गया तेंदुआ, पांच दिन से खौफ में जी रहे थे लोग - Leopard Near Shamshabad Airport

ABOUT THE AUTHOR

...view details