राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / bharat

हिजाब विवाद पर बोले शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, स्कूलों में लागू होगा ड्रेस कोड - Rajasthan News

Big Decision of Minister Madan Dilawar, जयपुर के स्कूल में हिजाब विवाद को लेकर प्रदेश के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने पूरे मामले की जांच कराने की बात कही. साथ ही कहा कि किसी भी हाल में धर्मांतरण नहीं होने देंगे. स्कूलों में ड्रेस कोड लागू रहेगा. इसी बीच स्कूल की बहुसंख्यक समाज की छात्रों का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है.

Big Decision of Minister Madan Dilawar
Big Decision of Minister Madan Dilawar

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 31, 2024, 3:33 PM IST

Updated : Jan 31, 2024, 3:58 PM IST

हिजाब विवाद पर बोले शिक्षा मंत्री मदन दिलावर

जयपुर.राजधानी के गंगापोल इलाके के एक स्कूल में हिजाब को लेकर विवाद जहां बीते तीन दिनों से राजनीतिक गलियारों में चर्चा का मुद्दा बना है, वहीं अब इस विवाद के और गहराने के आसार दिखने लगे हैं. इस मामले को लेकर मीडियाकर्मियों से रूबरू हुए राज्य के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि स्कूल में किसी भी तरह के धर्मांतरण को नहीं होने दिया जाएगा. साथ ही स्कूल की मौजूदा हालात की जांच होगी.

इस तरह शुरू हुआ था विवाद :जयपुर के गंगापोल इलाके के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं का आरोप है कि एनुअल फंक्शन के मौके पर स्थानीय विधायक बालमुकुंद आचार्य को बुलाया गया था, लेकिन भाजपा विधायक ने स्कूल में आकर हिजाब को लेकर बातें कीं. यही नहीं धार्मिक नारे भी लगवाए, जो कि हमें कतई मंजूर नहीं है. इस मामले में नाराज अल्पसंख्यक समाज की छात्राओं ने जुलूस के रूप में सुभाष चौक थाने पर पहुंचकर नारेबाजी भी की थी और विधायक के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की थी.

इसे भी पढ़ें -हिजाब विवाद बरकरार ! भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य बोले - हमारे बच्चे भी अगर लहंगा-चुन्नी पहनकर स्कूल आएंगे तो...

मेरे भाषण पर राजनीति हो रही है - बालमुकुंदाचार्य :हवामहल विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के विधायक बालमुकुंद आचार्य ने इस मामले को लेकर अपनी राय मीडिया के सामने रखी थी. भाजपा विधायक ने कहा था कि सरकारी कार्यक्रम में मुझे तरह-तरह की यूनिफॉर्म में स्कूली छात्राएं नजर आई थीं. पूछने पर महिला प्रिंसिपल ने बताया कि मुस्लिम छात्राएं अपने धर्म के हिसाब से कपड़े पहनकर आती हैं. इसी को लेकर मैंने कहा कि फिर हिंदू बच्चे भी अलग-अलग वेशभूषा में आएंगे तो फिर क्या होगा? अगर स्कूल में ही अनुशासन नहीं होगा तो क्या मतलब? लेकिन अब कुछ लोग मेरे भाषण को लेकर राजनीति करने लगे हैं.

इसे भी पढ़ें -स्कूल छात्राओं ने किया विरोध प्रदर्शन, बालमुकुंद आचार्य पर लगाए ये आरोप

बहुसंख्यक समाज की छात्राओं का वीडियो वायरल :जयपुर के स्कूल में हिजाब विवाद के बाद मुस्लिम छात्राओं के प्रदर्शन के बीच अब बहुसंख्यक समाज की छात्राओं का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में छात्राएं विधायक का पक्ष लेती नजर आ रही हैं. उनके मुताबिक स्कूल में विधायक ने किसी भी तरह का विवादास्पद बयान नहीं दिया था. इन छात्रों ने बताया कि स्कूल में न तो कोई मंदिर है और न ही सरस्वती माता की मूर्ति है. हालांकि, एक धर्म विशेष के स्थान का जिक्र भी ये छात्राएं इस वीडियो में कर रही हैं.

Last Updated : Jan 31, 2024, 3:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details