झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / bharat

रांची में दूसरे दिन भी कई नए ठिकानों पर ईडी की छापेमारी जारी, ठेकेदार के घर से 1.5 करोड़ बरामद - ED raid in ranchi - ED RAID IN RANCHI

ED action in ranchi. रांची में मंगलवार को भी ईडी ने छापेमारी की है. ईडी 5 नई जगहों पर रेड कर रही है. बताया जा रहा है कि आज फिर से करोड़ों रुपए की बरामदगी हुई है.

ED raids continue at many places in Ranchi on Tuesday
छापेमारी में बरामद पैसे (फोटो- ED)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 7, 2024, 10:18 AM IST

Updated : May 7, 2024, 11:51 AM IST

रांचीः झारखंड सरकार के मंत्री आलमगीर आलम के ओएसडी संजीव लाल और उसके नौकर के ठिकानों पर छापेमारी के दूसरे दिन ईडी की टीम अब सात नए ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. गौरतलब है कि सोमवार को हुए ईडी की रेड में 35 करोड़ रुपये बरामद किए गए थे. इस मामले में मंत्री आलमगीर आलम के ओएसडी संजीव लाल और उसके नौकर को गिरफ्तार कर लिया गया है. संजीव लाल और उनके नौकर जहांगीर को कोर्ट में पेश किया गया है.

नए लोकेशन पर शुरू हुई रेड

मंगलवार की सुबह करीब पांच बजे से ईडी ने सात नए ठिकानों पर एक साथ रेड शुरू की है. अब तक मिली जानकारी के अनुसार रांची के सिंह मोड़ के पास रहने वाले एक बिल्डर के साथ साथ रांची के रातू और आईटीआई बस स्टैंड के पास रहने वाले दो बिल्डरों के यहां रेड चल रही है.

करोड़ों रुपए बरामद

मिली जानकारी के अनुसार राजधानी रांची में ईडी के रेड में एक बार फिर से करोड़ों रुपए बरामद किए गए हैं. मंगलवार को ईडी की टीम ने रांची के डोरंडा इलाके में रहने वाले कांट्रेक्टर राजू सिंह के ठिकानों पर छापेमारी की है. मिली जानकारी के अनुसार ठेकेदार राजू सिंह के यहां से करोड़ों रुपए नगद बरामद किए गए हैं. बरामद कैश की गिनती के लिए बैंक से नोट गिनने वाली मशीन मंगवाई गई है.

मिली जानकारी के अनुसार आज (मंगलवार) रांची में ईडी ने कल की छापेमारी के बाद कुल 5 नए जगहों पर छापेमारी की है. आज ठेकेदार राजीव कुमार सिंह के पास से 1.5 करोड़ रुपए बरामद किए गए हैं. बताया जा रहा है कि उसके माध्यम से 10 करोड़ रुपए से अधिक की नकदी का लेन-देन हुआ है.

ये भी पढ़ेंः

रांची ईडी रेड अपडेटः मंत्री के ओएसडी संजीव लाल और नौकर को किया गिरफ्तार, छापेमारी खत्म

ईडी का छापा, पहली बार पब्लिक डोमेन में दिखे ईडी के एडिशनल डायरेक्टर कपिल राज

सचिव संजीव लाल को हटाने के सवाल पर मंत्री आलमगीर आलम ने कहा- निश्चित तौर पर, ईडी का स्टेटमेंट आने पर कहेंगे अपनी बात- गुलाम अहमद मीर

Last Updated : May 7, 2024, 11:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details