चंडीगढ़: हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HSVP) में फेक रिफंड घोटाला मामले में ईडी की टीम ने हरियाणा समेत कई जगहों पर छापेमार कार्रवाई की है. ईडी सूत्रों के अनुसार इस मामले में कुछ अहम सुराग हाथ लगे थे, जिसके बाद ईडी की टीम ने हरियाणा, चंडीगढ़ समेत देश के करीब 18 ठिकानों पर छापेमारी की है.
हरियाणा में ईडी की रेड: ईडी सूत्रों के अनुसार, कथित HSVP रिफंड घोटाले की जांच के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय यानी ED की टीम ने आज (मंगलवार, 23 जनवरी) हरियाणा, चंडीगढ़, पंचकूला, मोहाली और हिमाचल प्रदेश में करीब 18 अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की है. ईडी की टीम इस दौरान महत्वपूर्ण दस्तावेज खंगालने में जुटी है. छापेमारी को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. हालांकि अभी मीडिया की टीम को इससे दूर रखा गया है.
पंचकूला में ईडी की रेड:पंचकूला सेक्टर- 20 स्थित सनसिटी परिक्रमा सोसाइटी में एक प्रॉपर्टी डीलर के आवास पर ईडी की टीम ने छापेमारी की. सुबह 8 बजे से ईडी की टीम ने रेड शुरू की. ये पूरा मामला हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण से जुड़ा है.