बिहार

bihar

ETV Bharat / bharat

बिहार में ED की बड़ी कार्रवाई, गेमिंग ऐप से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में छापेमारी से हड़कंप, चीन तक जुड़े हैं तार! - ED Raid In Bihar - ED RAID IN BIHAR

ED Raid In Nalanda Four Places : नालंदा के बिहारशरीफ में ईडी की कार्रवाई से हड़कंप मच गया. गेमिंग ऐप 'फायविन' के क्रिप्टो करेंसी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में यह दबिश दी गई. आगे पढ़ें पूरी खबर

बिहार में ED की बड़ी कार्रवाई
बिहार में ED की बड़ी कार्रवाई (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 18, 2024, 5:26 PM IST

नालंदा :बिहार के नालंदा में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दबिश दी है. कोलकाता टीम ने गुरुवार को बिहारशरीफ में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 4 अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की. यह कार्रवाई क्रिप्टो करेंसी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में की गई, जिसमें 'फायविन' (FieWin) नामक गेमिंग ऐप का इस्तेमाल किया जा रहा था.

नालंदा में ED का एक्शन : ईडी की टीम ने अंबेर नईसराय, गढ़पर, अस्पताल चौक और बड़ी पहाड़ी मोहल्ले में छापेमारी की. जानकारी के अनुसार इस दौरान ईडी ने कई महत्वपूर्ण दस्तावेज, लैपटॉप और कंप्यूटर के हार्ड डिस्क जब्त किए. हालांकि, अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

'गोपनीय तरीके से की गई कार्रवाई' :वहीं, इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष रमाशंकर सिंह ने छापेमारी की पुष्टि करते हुए बताया कि, ''एक स्थानीय अधिवक्ता के यहां भी जांच की गई है. छापेमारी इतने गोपनीय तरीके से की गई कि किसी को भनक तक नहीं लगी.''

नालंदा में चिपकाया गया इश्तेहार. (ETV Bharat)

चीनी नागरिकों के रैकेट में शामिल होने की संभावना : इधर, जांच एजेंसी के सूत्रों के अनुसार यह मामला एक बड़े अंतरराष्ट्रीय रैकेट से जुड़ा हुआ है. इस रैकेट में क्रिप्टो करेंसी के माध्यम से गेमिंग ऐप से कमाए गए करोड़ों रुपए विदेशों में भेजे जा रहे थे. चीन के नागरिकों के इस रैकेट में शामिल होने की भी आशंका जताई जा रही है.

क्रिप्टो करेंसी में निवेश का लालच :स्थानीय सूत्रों के अनुसार, बिहारशरीफ में शेयर मार्केटिंग के नाम पर युवाओं को क्रिप्टो करेंसी में निवेश का लालच देकर प्रशिक्षण दिया जा रहा था. कई रसूखदार व्यक्तियों के इस ऑनलाइन गेमिंग के माध्यम से मोटी रकम कमाने की बात सामने आई है.

रंगों का अनुमान लगाना पड़ता है :दरअसल, 'फायविन' ऐप एक ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म है. जहां उपयोगकर्ता रंगों का अनुमान लगाकर पैसे जीत सकते हैं. सही अनुमान पर दोगुने से लेकर 36 गुना तक का इनाम मिलने का दावा किया जाता है. हालांकि, इस तरह के एप्स में धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग का जोखिम बहुत अधिक होता है.

ईटीवी भारत GFX. (ETV Bharat)

क्या है क्रिप्टोकरेंसी ? : ईडी की यह कार्रवाई क्रिप्टो करेंसी के अवैध उपयोग और ऑनलाइन गेमिंग के माध्यम से होने वाली वित्तीय धोखाधड़ी पर एक बड़ा प्रहार है. बता दें कि क्रिप्टोकरेंसी एक तरह की डिजिटल मुद्रा है, जो किसी भी केंद्रीय बैंक या सरकारी संस्था के नियंत्रण में नहीं होती. यह विकेंद्रीकृत तरीके से चलती है, यानी इसे कोई एक इकाई नियंत्रित नहीं करती. बिटकॉइन और इथेरियम जैसी क्रिप्टोकरेंसी ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी पर आधारित होती हैं.

ये भी पढ़ें :-

गेमिंग ऐप धोखाधड़ी मामला: ईडी ने बिटकॉइन, 1.65 करोड़ रुपये नकदी जब्त की

मोबाइल गेमिंग ऐप के जरिए ठगी करने वाले कारोबारी के ठिकानों पर ED का छापा, 17 करोड़ मिले

ABOUT THE AUTHOR

...view details