भोजपुर: बिहार के भोजपुर में दिनदहाड़े युवक को गोली मारने का मामला सामने आया है. गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसे तत्काल पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोईलवर ले जाया गया, जहां ऑन ड्यूटी चिकित्सक ने युवक की स्थिति नाजुक देखते हुए उसे पटना रेफर कर दिया. बाद में ईएसआईसी बिहटा ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गयी. इस वारदात के बाद इलाके के लोग दहशत में हैं.
भोजपुर में युवक की हत्या: घटना कोइलवर थाना क्षेत्र के सकडडी-नासरीगंज स्टेट हाइवे पर कुल्हड़िया फ्लाई ओवरब्रिज की है. जहां पर बाइक सवार बदमाशों ने बाइक से आ रहे एक युवक को पीछा कर गोली मार दी. गोली युवक के पैर और गर्दन में लगी है.मृतक की पहचान पटना जिले के बिहटा थाना क्षेत्र के डुमरी निवासी रामअयोध्या राय के 28 वर्षीय पुत्र धर्मेंद्र के रूप में की गयी है. घटना रविवार देर शाम की बताई जाती है है. पुलिस छानबीन में जुटी हुई है.
बाइक सवार बदमाशों ने मारी गोली: इधर, घटना के बाद सूचना मिलते ही चांदी थानाध्यक्ष राकेश रोशन दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घटनास्थल के आसपास जाम में खड़े ट्रक वालों से वस्तुस्थिति की जानकारी ली. वहीं दूसरी तरफ कोईलवर सीएचसी में पहुंचे कोईलवर थानाध्यक्ष नरोतमचन्द्र ने जख्मी का बयान लिया. युवक के रेफर होने के बाद कोइलवर और चांदी थानाध्यक्ष ने घटनास्थल पर छानबीन में जुटे हुए हैं. इस दौरान पुलिस ने घटनास्थल से तीन खोखा भी बरामद किया गया है.
"युवक फाइनेंस कंपनी में काम करता था हालांकि अभी आधिकारिक रूप से ये स्पष्ट नहीं है. युवक सक्कड़ी से बिहटा जा रहा था तभी उसे गोली मारी गई है. युवक के इलाज के लिए ले जाने के दौरान रास्ते मे ही उसकी मौत हो गई है. फिलहाल पुलिस जांच कर रही है." -रंजीत कुमार सिंह, एडीपीओ सदर 2
ये भी पढ़ें