देहरादूनः प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) देहरादून से ने धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए), 2002 के प्रावधानों के तहत मेसर्स ए टू जेड सॉल्यूशन, देहरादून के मामले में अनंतिम रूप से लगभग रुपये 1.26 करोड़ की संपत्ति कुर्क के आदेश दिए हैं. उत्तराखंड में ईडी की पिछले 10 दिन के भीतर ये दूसरी कार्रवाई है. इससे पहले ईडी ने उत्तराखंड छात्रवृत्ति घोटाले से संबंधित रुड़की की एक एजुकेशनल सोसाइटी के शैक्षिक संस्थानों की संपत्ति को अटैच किया था.
मंगलवार को की गई कार्रवाई की जानकारी देते हुए ईडी ने बताया कि मेसर्स ए टू जेड सॉल्यूशन के नाम से फर्जी कॉल सेंटर चलाने के लिए मेघा रावत और अन्य के खिलाफ सूचना प्रौद्योगिरी अधिनियम, 2000 और आईपीसी 1860 की विभिन्न धाराओं के तहत साइबर पुलिस देहरादून द्वारा एफआईआर दर्ज की गई थी. एफआईआर के आधार साइबर पुलिस ने जांच की जिसमें पाया कि उक्त कॉल सेंटर उपयोगकर्ताओं को धोखाधड़ी से यह विश्वास दिलाकर कि कॉल सेंटर माइक्रोसॉफ्ट कॉर्पोरेशन (Microsoft Corporation) से संबद्ध है, विदेशी ग्राहकों को धोखाधड़ी कर ऑनलाइन सहायता सेवाएं प्रदान करने में शामिल था.