हल्द्वानी: उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेल 2025 का समापन हो गया है. समापन समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत तमाम दिग्गज शामिल हुए. इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने अपने संबोधन में कई बात कही. जिसमें खासकर उन प्रतियोगिताओं और रिकॉर्ड का जिक्र किया, जो नेशनल गेम्स में पहली बार आयोजित की गई.
गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने का किया साहस: मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने अपने संबोधन में कहा कि एक ओर नेशनल गेम्स के शुभारंभ मौके पर पीएम मोदी का आशीवार्द मिला तो समापन पर गृह मंत्री अमित शाह का सानिध्य मिला. गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटाने में साहस किया. आज कोई भी घाटी में आतंकी आंख दिखाने का साहस नहीं कर सकता है. देश में आंतरिक सुरक्षा भी मजबूत हुई है.
सीएम धामी ने यूसीसी का किया जिक्र: इसके अलावा सीएम धामी ने यूसीसी यानी समान नागरिक संहिता का जिक्र भी किया. उन्होंने कहा कि गृह मंत्री का यूसीसी को धरातल में उतराने में सहयोग मिला. जिसकी वजह से आज यूसीसी लागू करने वाला उत्तराखंड देश का पहला राज्य बना. वहीं, सीएम धामी ने कहा कि खेलों के इस महा संगम से 16 हजार से ज्यादा खिलाड़ी शामिल हुए. जिन्होंने कई रिकॉर्ड बनाए.
38वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सातवां स्थान प्राप्त किया, जो समस्त प्रदेशवासियों के लिए गौरव की बात है।#NationalGamesUttarakhand pic.twitter.com/Gou53RJ0Rf
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) February 14, 2025
रात्रिकाल में रिवर राफ्टिंग की प्रतियोगिता करा कर बनाया कीर्तिमान: नेशनल गेम्स में उत्तराखंड से ही योग और मलखंभ प्रतियोगिता को शामिल किया. इसके अलावा रात्रिकाल में रिवर राफ्टिंग की प्रतियोगिता करा कर नया कीर्तिमान बनाया है. खिलाड़ियों के मेडल को ई वेस्ट से बनाया गया है. सीएम धामी ने कहा कि मेडल विजेताओं के नाम से 1600 रुद्राक्ष के पेड़ लगाए जाएंगे. हाई एल्टीट्यूड झीलों और नदियों में भी वाटर स्पोर्ट्स का आयोजन किया गया.
38वें राष्ट्रीय खेलों में खिलाड़ियों ने बनाए नए रिकॉर्ड#NationalGamesUttarakhand pic.twitter.com/MtXIeLkp1l
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) February 14, 2025
24 गोल्ड के साथ उत्तराखंड ने जीते 102 मेडल: वहीं, सीएम धामी ने कहा कि राष्ट्रीय खेल को आयोजित कराने के साथ 24 गोल्ड मेडल के साथ 102 मेडल उत्तराखंड ने जीते है. अतिथि देवो भव की भावना के साथ खिलाड़ियों का आतिथ्य किया गया. उन्हें उम्मीद है कि खिलाड़ी एक बार उत्तराखंड के प्राकृतिक नजारों का दीदार करने जरूर आएंगे. इसके अलावा सीएम धामी ने 39वें राष्ट्रीय खेलों के लिए मेघालय मुख्यमंत्री के संगमा को बधाई दी.
ये भी पढ़ें-