उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

माइक टायसन जैसा कानकाटू गुस्सा; महिला ने युवक का कान काटकर निगल लिया - Woman cut off young man ear

आगरा में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां झगड़े के दौरान एक महिला ने युवक का कान काटकर खा लिया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 9, 2024, 12:25 PM IST

Updated : Mar 9, 2024, 2:15 PM IST

आगरा :मुक्केबाजी के इतिहास की वह घटना आज भी लोगों के जेहन में ताजा है जब, 28 जून 1997 को चैंपियनशिप के दौरान आपा खो बैठे माइक टायसन ने इवांडर होलीफील्ड का कान काट लिया था. हालांकि वह एक मैच था कोई आपसी झगड़ा नहीं, लेकिन आगरा में गुस्से में बेकाबू महिला ने न सिर्फ युवक का कान काटा, बल्कि उसे खा भी लिया. युवक महिला से कान का कटा हिस्सा वापस मांगता रहा लेकिन महिला ने कहा कि अब तो वह उसे निगल गई है. पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

झगड़े के दौरान काट लिया कान

घटना न्यू आगरा अंतर्गत देवी नगर की है. यहां के रविन्द्र यादव के मकान में कई परिवार किराए पर रहते हैं. इनमें से एक रामवीर बघेल भी है, जो ई रिक्शा चलाता है. 7 मार्च को रामवीर के बच्चे की परीक्षा थी. सुबह रामवीर ई-रिक्शा से बच्चे को स्कूल छोड़ने निकल गया था. बताते हैं कि रामवीर मुख्य दरवाजे को बंदकर बिना ताला लगाए निकला था. जब रामवीर लौट कर आया तो पड़ोसी किराएदार संजीव ने गेट पर ताला न लगाने की बात को लेकर गालीगलौज शुरू कर दी. आरोप है कि जब रामवीर ने इसका विरोध किया तो संजीव ने रामवीर से मारपीट की और उसके हाथ पकड़ लिए. इतने में संजीव की पत्नी राखी ने लपककर रामवीर का कान काट लिया.

कान के कटे हिस्से को निगल गई

कान का कटा हिस्सा राखी के मुंह में रह गया, जिसे वह निगल गई. इधर रामवीर दर्द से कराहने लगा. उसके कान से लगातार खून बहने लगा. यह देखकर आसपास के लोग भी मौके पर आ गए. लोगों ने राखी से रामवीर के कान के कटे हिस्से को वापस करने के लिए कहा, जिससे उसके कान की सर्जरी हो सके, लेकिन राखी कान के कटे हिस्से को निगल गई थी. घटना की सूचना पाकर न्यू आगरा पुलिस घटनास्थल पर पहुची. पुलिस ने जब रामवीर का कटा कान देखा तो वह हैरान रह गई. रामवीर ने बताया कि राखी उसका कान काटकर निगल गई है. थाना न्यू आगरा पुलिस ने रामवीर की शिकायत पर मुक़दमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं.

यह भी पढ़ें : महाशिवरात्रि पर महताब बाग में ताजमहल के सामने चढ़ाया जल; शिव चालीसा का पाठ, डमरू बजाकर किया तांडव

यह भी पढ़ें : अपने ही घर में 5 लाख की रिश्वत लेते पकड़ा गया शिक्षा विभाग का बाबू, एक साल बाद है रिटायरमेंट

Last Updated : Mar 9, 2024, 2:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details