राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / bharat

जोधपुर रक्षा प्रयोगशाला ने बनाया खास रॉकेट, लड़ाकू विमानों के हमलों से बच सकेंगे भारतीय नौ सेना के जहाज - Indian Navy Dangerous Technology - INDIAN NAVY DANGEROUS TECHNOLOGY

रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने बुधवार को भारतीय नौसेना को मध्यम दूरी के माइक्रोवेव आब्स्क्यूरेंट चैफ रॉकेट (एमआर-एमओसीआर) सौंपा है. यह आसानी से दुश्मन की रडार में नहीं आता. इसमें उपयोग की गई विशेष तकनीक इसके चारों ओर माइक्रोवेव शील्ड बनाकर रडार के संकेतों को अस्पष्ट कर देती है. इसे डीआरडीओ की रक्षा प्रयोगशाला जोधपुर में विकसित किया गया है.

जोधपुर रक्षा प्रयोगशाला
जोधपुर रक्षा प्रयोगशाला (फोटो ईटीवी भारत जोधपुर)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 27, 2024, 8:28 AM IST

जोधपुर.रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) की जोधपुर रक्षा प्रयोगशाला द्वारा विकसित मध्यम दूरी के माइक्रोवेव ऑब्स्क्यूरेंट चैफ रॉकेट टेक्नोलॉजी (एमआर-एमओसीआर) बुधवार को भारतीय नौ सेना को सौंप दी गई. इससे भारतीय नौ सेना के जहाज और एयरक्राफ्ट दुश्मन देशों के लड़ाकू विमानों के मिसाइल हमलों से बचे रहेंगे. भारत दुनिया में पहला ऐसा देश है कि जिसने ऑब्स्क्यूरेंट चैफ टेक्नोलॉजी विकसित की है. ऑब्स्क्यूरेंट चैफ रॉकेट राडार विकिरणें अवशोषित करता है जिससे ऑब्जेक्ट ही गायब हो जाता है. यानी की दुश्मन देश का रडार किसी ऑब्जेक्ट के होने का संकेत का इंतजार करता रहेगा. उसकी स्क्रीन से ऑब्जेक्ट गायब हो जाएगा. यह तकनीक 2021 में विकसित चैफ रॉकेट प्रणाली का उत्तम रूप है. नई तकनीक का दो अलग चरणों में अरब सागर में परीक्षण किया गया. जबकि अमेरिका और चीन अभी इस पर शोध कर रहे हैं.

इस तरह से अलग ऑब्स्क्यूरेंट चैफ टेक्नोलॉजी : डीआरडीओ जोधपुर के वैज्ञानिकों ने विशिष्ट फाइबर्स की मदद से ऑब्स्क्यूरेंट चैफ टेक्नोलॉजी तैयार की है. इसमें छोटे छोटे रॉकेट हैं जो खतरे के समय नौ सेना के जहाज से फायर करने होंगे. आकाश में फाइबर्स एक तरह की अदृश्य ढाल तैयार कर लेंगे. दुश्मन देशों के लड़ाकू विमान के राडार से आने वाली किरणों को ये फाइबर्स अवशोषित कर लेंगे जिससे लड़ाकू विमानों को पता नहीं चलेगा कि नौ सेना जहाज की वास्तविक स्थिति क्या है. इससे हमला करना संभव नहीं होगा.

पढ़ें: रूद्रम मिसाइल का परीक्षण : हवा से सतह पर साधेगा अचूक निशाना, दुश्मन को नहीं मिलेगा मौका - DRDO Successfully Tests RudraM II

टेस्ट में राडार की 90 प्रतिशत किरणों को सोख कर दिया धोखा : भारतीय नौ सेना ने अपने केपिटल जहाजों पर अरब सागर में यह परीक्षण किया था जहां जोधपुर से भी टीम गई थी. परीक्षण काफी सफल रहे. जहाजों से हवा में फायर किए गए ऑब्स्क्यूरेंट चैफ रॉकेट ने राडार क्रॉस सेक्शन को 90 प्रतिशत तक कम कर दिया यानी राडार से आने वाली 90 प्रतिशत विकिरणें चैफ रॉकेट में मौजूद फाइबर्स ने सोख ली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details