हरियाणा

haryana

ETV Bharat / bharat

पिस्तौल की नोंक पर डॉक्टर के परिवार को बदमाशों ने बंधक बनाकर लूटा, CCTV में वारदात कैद - Yamunanagar Doctor family looted - YAMUNANAGAR DOCTOR FAMILY LOOTED

Doctor's family taken hostage and looted at gunpoint in Yamunanagar : हरियाणा के यमुनानगर में पुलिस को चुनौती देते हुए बदमाश एक डॉक्टर के घर में घुसे और फिर पूरे परिवार को बंधक बनाते हुए लूट की वारदात को अंजाम दे डाला. पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.

Doctor's family taken hostage and looted at gunpoint in Yamunanagar of Haryana crime scene captured in CCTV
पिस्तौल की नोंक पर डॉक्टर के परिवार को बदमाशों ने बंधक बनाकर लूटा

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Apr 27, 2024, 3:47 PM IST

Updated : Apr 27, 2024, 4:49 PM IST

पिस्तौल की नोंक पर डॉक्टर के परिवार को बदमाशों ने बंधक बनाकर लूटा

यमुनानगर :हरियाणा के यमुनानगर में बदमाशों ने लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया है. बदमाशों ने डॉक्टर के परिवार को निशाना बनाते हुए पिस्तौल के दम पर लूट की. बदमाशों ने अपने चेहरे छुपा रखे थे ताकि उनकी पहचान ना हो सके और फिर पिस्तौल की नोंक पर घर में मौजूद महिलाओं और एक मजदूर को पहले बंधक बनाया गया और फिर तसल्ली से लूटपाट की गई. पूरी वारदात घर में लगे सीसीटीवी कैमरों मेंं कैद हो गई जिसके आधार पर पुलिस ने अब बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है. वारदात के बाद से पूरा परिवार दहशत में है.

बदमाशों ने पिस्तौल की नोंक पर की लूटपाट :शुक्रवार की देर शाम जगाधरी के सुभाष नगर इलाके में रहने वाले एक डॉक्टर के घर पिस्तौल के दम पर दो बदमाश घुसे और जमकर लूटपाट की. सूचना मिलने के बाद यमुनानगर पुलिस के आलाधिकारी और क्राइम यूनिट भी मौके पर पहुंचा लेकिन तब तक बदमाश वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए थे. वारदात के बाद डॉक्टर के घर आस-पड़ोस के लोगों की भीड़ जुट गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा कि घर की अलमारियां खुली पड़ी हुई थी और घर का तमाम सामान बिखरा पड़ा हुआ था. पुलिस ने इसके बाद घर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की जिसने वारदात की पूरी कहानी बयां कर दी.

बदमाशों ने पिस्तौल की नोंक पर की लूटपाट

लूटपाट के दौरान महिला के साथ हाथापाई :सीसीटीवी फुटेज में साफ नज़र आ रहा है कि दोनों बदमाशों ने अपने चेहरों को छुपाने के लिए मास्क लगा रखा है और कैप भी पहन रखी है. बदमाश मजदूर और घर की मालिक महिला को जबरन एक कमरे में बंधक बनाते हुए नज़र आ रहे हैं. घर की मालकिन नीरज गुप्ता ने वारदात की जानकारी देते हुए बताया कि वे घर के मंदिर में बैठी थी, तभी बदमाश पीछे से आए और उन्हें अपने साथ कमरे में ले गए. इस दौरान बदमाशों ने उनके साथ हाथापाई भी की. नीरज गुप्ता ने अपनी आपबीती सुनाते हुए कहा कि बदमाशों ने पिस्तौल से डराकर जेवर लूट लिए. इतने में उनकी किराएदार महिला भी सामने आई तो उनकी गोद में पकड़े छोटे बच्चे को भी बदमाशों ने जान से मारने की धमकी देते हुए पांच लाख रुपयों की मांग की. घर मेंं कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा था. इस दौरान वहां मौजूद एक बजुर्ग मजदूर को भी बदमाशों ने बंधक बना डाला.

जल्द बदमाशों को किया जाएगा गिरफ्तार :वहीं घटना की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी अजय ने बताया कि ख़बर मिलते ही पुलिस की सभी टीमें मौके पर पहुंची हैं और सीसीटीवी के आधार पर जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वारदात के वक्त घर पर सिर्फ महिलाएं थी. घर के मालिक एक डॉक्टर है जिनका एक अस्पाताल और मेडिकल शॉप भी है. पहली नजर में ऐसा लग रहा है कि बदमाशों को इस बात की पहले से ख़बर थी कि वारदात के वक्त घर पर सिर्फ महिलाएं मौजूद हैं. महिलाओं से सोने के जेवर लूटे गए है जिसकी सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस ने कब्जे में ले ली है.

ये भी पढ़ें :हरियाणा में बेखौफ बदमाशों की करतूत, रेवाड़ी में दो युवकों को कुचला, सीसीटीवी में कैद वारदात

Last Updated : Apr 27, 2024, 4:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details