दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

डॉक्टर सुसाइड केस में प्रकाश जारवाल की सजा पर सुनवाई टली, अगली सुनवाई 5 सितंबर को - AAP MLA PRAKASH JARWAL - AAP MLA PRAKASH JARWAL

DOCTORS SUICIDE CASE IN DELHI: डॉक्टर सुसाइड केस में एक बार फिर प्रकाश जारवाल की सजा की अवधि पर सुनवाई टल गई. स्पेशल जज कावेरी बावेजा ने मामले की अगली सुनवाई 5 सितंबर को करने का आदेश दिया.

DOCTOR SUICIDE CASE DELHI
डॉक्टर सुसाइड केस (SOURCE: ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 30, 2024, 1:24 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने डॉक्टर सुसाइड मामले में दोषी करार दिए गए आम आदमी पार्टी के देवली से विधायक प्रकाश जारवाल की सजा की अवधि पर सुनवाई टाल दी है. स्पेशल जज कावेरी बावेजा ने मामले की अगली सुनवाई 5 सितंबर को करने का आदेश दिया.

इस मामले के एक आरोपी हरीश जारवाल ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर ट्रायल कोर्ट की ओर से दोषी ठहराये जाने के आदेश को हाईकोर्ट में चुनौती दी है. बता दें कि 9 जुलाई को विधिक सहायता प्राधिकार ने दोषियों की भुगतान क्षमता और पीड़ित पर हुए प्रभाव का आकलन संबंधी रिपोर्ट कोर्ट में दाखिल की थी. इसके पहले 18 मई को दिल्ली पुलिस की ओर से इस मामले की पैरवी करने में अभियोजन पक्ष की ओर से आए खर्च का ब्यौरा देते हुए हलफनामा दाखिल किया गया था.

कोर्ट ने 28 फरवरी को तीनों आरोपियों को दोषी करार दिया था. कोर्ट ने प्रकाश जारवाल और कपिल नागर को भारतीय दंड संहिता की धारा 306, 34, 120बी, 386, 506 और 511 के तहत दोषी करार दिया था. कोर्ट ने हरीश कुमार जारवाल को भारतीय दंड संहिता की धारा 506 के तहत दोषी करार दिया था. इस मामले में कोर्ट ने हरीश जारवाल को धारा 306 और 386 के आरोपों से मुक्त कर दिया जबकि धारा 506 का आरोप तय करने का आदेश दिया था.

28 अगस्त 2021 को दिल्ली पुलिस ने प्रकाश जारवाल समेत तीन आरोपियों के खिलाफ पूरक चार्जशीट दाखिल की थी. इस मामले में प्रकाश जारवाल के अलावा कपिल नागर और हरीश कुमार जारवाल को आरोपी बनाया गया था.18 अप्रैल 2020 को डॉक्टर राजेंद्र सिंह ने खुदकुशी कर ली थी. डॉक्टर ने अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी की थी. पुलिस ने डॉक्टर के यहां दो पेज का एक सुसाइड नोट बरामद किया था. सुसाइड नोट में प्रकाश जारवाल और कपिल नागर को जिम्मेदार ठहराया था. पुलिस ने एक डायरी भी बरामद की थी. जिसमें डॉक्टर के कुछ पानी के टैंकर जल बोर्ड में चलने की बात कही गई थी. डायरी में उन टैंकर्स के लिए प्रकाश जारवाल पर पैसे मांगने का आरोप लगाया गया था.

ये भी पढ़ें-डॉक्टर सुसाइड मामले में प्रकाश जारवाल की सजा पर सुनवाई टली, अगली सुनवाई 27 अगस्त को

ये भी पढें-दिल्ली HC ने सेंट स्टीफेंस में प्रोविजिनल एडमिशन वाले 6 छात्रों को क्लास अटेंड करने से रोका, पेरेंट्स बोले- हम हेल्पलेस हैं...

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details