कवर्धा:धर्म नगरी के नाम से पुकारे जाने वाले कबीरधाम में बागेश्वर धाम महाराज का तीन दिवसीय कथा आयोजन हुआ. मंगलवार को पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा का अंतिम दिन था. हनुमान कथा के आयोजन में रोजाना लाखों भक्त बाबा का आशीर्वाद लेने के लिए पहुंच रहे थे. कथा के अंतिम दिन बाबा ने कहा कि जो भक्तों के दुख तकलीफ हैं वो दूर होंगे. बाबा ने कहा कि जिस किसी पर दुख तकलीफ का साया है वो यहां सामने आकर बैठ जाए हनुमान जी उनकी सारी समस्याओं का अंत कर देंगे.
बाबा की हनुमान कथा सुनने पहुंचे लाखों भक्त: धर्म नगरी कहे जाने वाले कवर्धा में बागेश्वर धाम महाराज की राम कथा सुनने लाखों भक्त पहुंचें. बाबा की रामकथा में ऐसे भी भक्त तीनों दिन आए जो चाहते थे कि बाबा उनकी अर्जी सुनें और उसका हल भी बताएं. बागेश्वर धाम महाराज पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने भी भक्तों को निराश नहीं किया. मंगलवार को कथा के दौरान एक वक्त ऐसा भी आया जब भक्तों के सामने बाबा ने गदा उठाकर कहा कि ये पवित्र जगह है यहां पर कोई भूत पिशाच नहीं आएगा. जिसकी जो भी तकलीफ है उसे सामने आकर बैठने दो हनुमान जी सबकी तकलीफ दूर करेंगे. बाबा की कथा में अक्सर बाबा प्रेत और पिशाचों की पेशी भी कराते हैं. ऐसा धीरेंद्र शास्त्री का दावा है.