रांची: झारखंड में इंडिया गठबंधन में कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा के बीच कम से कम पांच सीटों पर पेंच फंसने के पूरे आसार हैं. कांग्रेस की राजनीति को बेहद करीब से जानने और समझने वाले पत्रकार विपिन उपाध्याय कहते हैं कि अलग-अलग वजहों से इन पांच सीटों पर दोनों दलों के बीच मामला फंसने की पूरी संभावना है.
वरिष्ठ पत्रकार के अनुसार भवनाथपुर विधानसभा सीट परंपरागत रूप से कांग्रेस की रही है लेकिन इस बार झारखंड मुक्ति मोर्चा वहां से पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव और जनाधार वाले नेता मो. ताहिर को मोर्चा में शामिल करा कर अपनी दावेदारी पेश सकता है. इसी तरह खूंटी जिले के अंतर्गत तोरपा विधानसभा सीट को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस में मनमुटाव हो सकता है. क्योंकि इस सीट पर 2019 में झामुमो ने उम्मीदवार उतारा था और उनकी हार हो गयी थी. इस बार कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप बालमुचू चुनाव लड़ना चाहते हैं.
रांची ऐसी तीसरी विधानसभा सीट है जहां सीट शेयरिंग के दौरान कांग्रेस और झामुमो के बीच पेंच फंस सकता है. कांग्रेस रांची विधानसभा सीट को शहरी सीट बताते हुए अपना स्वभाविक दावा बताती है वहीं झामुमो 2019 में अपने बेहतरीन प्रदर्शन का हवाला देकर अपना दावा पुख्ता बताता है. गौरतलब हो कि रांची विधानसभा सीट से 2019 में झामुमो उम्मीदवार के रूप में महुआ माजी बेहद कम मतों से चुनाव हारीं थी. पोड़ैयाहाट भी एक ऐसी विधानसभा सीट हैं जहां झामुमो और कांग्रेस के बीच सीट शेयरिंग का मामला फंस सकता है.
कांग्रेस का तर्क यह है कि झारखंड विकास मोर्चा के सीटिंग विधायक प्रदीप यादव कांग्रेस में शामिल हो गए हैं, इसलिए यह सीट कांग्रेस को मिलना चाहिए जबकि झामुमो का तर्क यह है कि 2019 में यह सीट झामुमो कोटे में थी. इसी तरह झामुमो की परंपरागत सीट "मांडू" विधानसभा सीट पर भी कांग्रेस दावा यह कहकर जता सकती है कि यहां से भाजपा के सिटिंग विधायक जयप्रकाश भाई पटेल कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं, ऐसे में क्या मांडू जैसा अपना परंपरागत सीट आसानी से कांग्रेस के लिए छोड़ देगी, इसकी संभावना बेहद कम है.
राजद और कांग्रेस के बीच भी कुछ सीटों पर संभव है विवाद
इसी तरह कांग्रेस और राजद के बीच भी विश्रामपुर को लेकर विवाद संभव है. राजद इस सीट को अपनी परंपरागत सीट मानता रहा है लेकिन 2019 के विधानसभा चुनाव में यह सीट कांग्रेस के खाते में चला गया था. अब राजद इस सीट को वापस चाहता है तो दूसरी ओर कांग्रेस से पूर्व मंत्री के एन त्रिपाठी इस सीट से चुनाव लड़ने की इच्छा जता रहे हैं.
झामुमो-राजद के बीच बरकट्ठा सीट को लेकर मतभेद संभव