देवास: यहां वृंदावन धाम कॉलोनी में 10 जनवरी को फ्रिज में मिली लाश की गुत्थी पुलिस ने सुलझा दी थी लेकिन इस पूरी मर्डर मिस्ट्री का खुलासा कैसे हुआ, ये आपको बताते हैं. दरअसल जिस घर से महिला की फ्रिज में लाश मिली थी उसी घर के दूसरे कमरों में एक और नया किराएदार रहने लगा था. उसी को फ्रिज से बदबू आई और उसने ही पुलिस को सूचना दी और पूरे मामले का खुलासा हुआ. सवाल ये है कि फिर 6 महीने से रह रहे इस किराएदार को पहले बदबू क्यों नहीं आई. पढ़िए पूरी खबर.
6 महीने से उसी घर के कमरों में रह रहा था नया किराएदार
आपको समझाते हैं कि इस मर्डर मामले से कैसे पर्दा उठा. दरअसल इंदौर में रहने वाले मकान मालिक धीरेंद्र श्रीवास्तव ने जुलाई 2023 में यह मकान संजय पाटीदार को किराए पर दिया था. संजय ने जून 2024 को मकान खाली कर दिया, लेकिन दो कमरे में अपना कुछ सामान छोड़ दिया था, इसमें एक फ्रिज भी था. इस दौरान संजय यहां आना जाना करता था, लेकिन मकान को पूरी तरह न तो खाली कर रहा था और न ही किराया दे रहा था.
जहां फ्रिज में थी लाश वहीं 6 महीने से रह रहा था दूसरा किराएदार (ETV Bharat) नए किराएदार ने बंद कर दिया था फ्रिज
मकान मालिक धीरेंद्र श्रीवास्तव ने जुलाई 2024 से नए किराएदार बलवीर सिंह राजपूत को दूसरे खाली कमरों को किराए से दे दिया. बलवीर को और कमरों की जब ज्यादा जरुरत हुई तो मकान मालिक ने दोनों बंद कमरों के ताले तोड़ने का कहा. क्योंकि पुराना किराएदार 6 महीनों से सामान ले जाने की बात कह रहा था. बलवीर सिंह ने बताया कि "बुधवार 8 जनवरी की रात को इन कमरों को खोलकर साफ-सफाई की. इस दौरान उसने देखा कि फ्रिज चालू है तो उसने उसे बंद कर दिया था. शुक्रवार 10 जनवरी को सुबह जब एक बार फिर उसने कमरा खोला तो उस कमरे से बहुत बदबू आने लगी. इसके बाद मकान मालिक और पुलिस को खबर की." इसके बाद जब पुलिस आई और फ्रिज खोला तो सभी के होश उड़ गए.
पुलिस ने 10 जनवरी की शाम कर दिया था खुलासा
देवास पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए 10 जनवरी को ही पुराने किराएदार संजय पाटीदार को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा कर दिया था. एसपी पुनीत गहलोत से मिली जानकारी के अनुसार "किराएदार संजय पाटीदार प्रतिभा उर्फ पिंकी प्रजापति के साथ लिव इन रिलेशन में पिछले 5 साल से रह रहा था. 3 साल तक प्रतिभा को उज्जैन में रखने के बाद 2 साल पहले वह उसे देवास लेकर आया था. दोनों पति पत्नी की तरह ही यहां रहते थे."
शादी के लिए दबाव बना रही थी प्रतिभा
एसपी से मिली जानकारी के अनुसार "प्रतिभा शादी के लिए लगातार आरोपी पर दबाव बना रही थी और आए दिन संजय को मानसिक रूप से प्रताड़ित करती थी. रास्ते से हटाने के लिए आरोपी संजय ने अपने साथी विनोद दवे के साथ मिलकर प्रतिभा की गला घोंटकर मार्च 2024 में हत्या कर दी थी. हत्या करने के बाद महिला के हाथ पैर बांधकर उसकी लाश को फ्रिज में रख दिया था. फ्रिज को कपड़े से बांधकर ढंक दिया और सामान को जमाकर कमरे को लॉक कर दिया था. "
संजय पहले से ही शादीशुदा था. संजय और उसका साथी विनोद दवे इंगोरिया जिला उज्जैन के रहने वाले हैं. पड़ोसियों ने बताया कि प्रतिभा को मार्च 2024 के बाद से किसी ने नहीं देखा था. संजय पाटीदार ने पड़ोसियों को बताया था कि प्रतिभा मायके गई है.
लाश ठिकाने लगाने 10 महीने से कर रहा था इंतजार
हत्या करने के बाद संजय महिला की लाश को ठिकाने लगाने के लिए 10 महीने से इंतजार कर रहा था. पुलिस के मुताबिक मुख्य आरोपी संजय पाटीदार का दोस्त विनोद दवे पर राजस्थान के टोंक में एक अपराध दर्ज हुआ था, जिस मामले में वह अभी राजस्थान की जेल में बंद है. वहां की पुलिस से संपर्क किया जा रहा है. संजय को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी. महिला के बारे में अभी ज्यादा डिटेल नहीं मिल पाई है. पुलिस पड़ताल कर रही है. बैंक नोट थाना पुलिस ने आरोपी का रिमांड खत्म होने पर उसे कोर्ट में पेश था और कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया है.