व्यवस्थाएं देखकर खुश हुए यमुनोत्री जाने वाले श्रद्धालु (video- ETV Bharat) विकासनगर: उत्तराखंड चारधाम यात्रा शुरू हो चुकी है. चारों धामों के दर्शनों के लिए देश के विभिन्न राज्यों से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. ऐसे में श्रद्धालुओं को किसी परेशानी का सामना न करने पड़े, इसलिए राज्य सरकार ने तमाम इंतजाम किए हैं. इसी बीच हरबर्टपुर नए बस अड्डे पर पहुंचे श्रद्धालु शासन-प्रशासन द्वारा की गई उचित व्यवस्थाएं देखकर खुश नजर आए. साथ ही मुख्यमंत्री धामी और स्थानीय प्रशासन का आभार जताया.
हरबर्टपुर बस अड्डे पर मेडिकल, शौचालय, पेयजल की व्यवस्था:बता दें कि यमुनोत्री धाम जाने वाले तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए विकासनगर के हरबर्टपुर में नया बस अड्डा बनाया गया है. यहां पर यात्रियों के लिए शासन-प्रशासन द्वारा विश्राम, मेडिकल, शौचालय, पेयजल और भोजन आदि की व्यवस्था की गई है, ताकि धाम जाने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना न करना पड़े.
व्यवस्थाएं देखकर श्रद्धालु खुश:मध्य प्रदेश से आए श्रद्धालुओं ने कहा कि वह अपने परिवार के साथ चारधामों के दर्शनों के लिए आए हैं. यमुनोत्री जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए बहुत शानदार व्यवस्था की गई है. उन्होंने कहा कि सनातन धर्म के प्रति धामी सरकार और पीएम मोदी, जो काम कर रहे हैं. वह प्रशंसा के योग्य है. वहीं, बेंगलुरु से आई श्रद्धालु ने कहा कि सरकार द्वारा सुविधा में कोई कमी नहीं है. उन्हें ठंडा जूस और पानी मिल रहा है, जिससे गर्मी से राहत मिल रही है. साथ ही शौचालय भी साफ हैं.
चारधाम यात्रा को लेकर प्रशासन मुस्तैद:विकासनगर के तहसीलदार सुरेंद्र सिंह देव ने कहा कि यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को कटापत्थर में आरटीओ की चेक पोस्ट पर ज्यादा देर तक खड़ा ना रहना पड़े, इसलिए हरबर्टपुर में एक वैकल्पिक व्यवस्था की गई है. यहां पर श्रद्धालुओं के बैठने के लिए जर्मन हैंगर लगाया गया है. साथ ही बस स्टैंड के अंदर पेयजल, कूलर और फैन की व्यवस्था की गई है, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो. उन्होंने कहा कि शुरुआत में काफी संख्या में यहां पर यात्री आ रहे थे, जिससे अव्यवस्थाएं हो रही थी.
ये भी पढ़ें-