हरिद्वार: यूपी के संभल में रोज नए-नए खुलासे हो रहे है. खुदाई में कई पुराने धार्मिक स्ट्रक्चर निकलकर सामने आए है, जिसके बाद से ही लगातार इन मुद्दों पर नए सिरे से राजनीति शुरू हो गई. राजनीतिक पार्टियों के बड़े नेताओं के साथ-साथ धर्म गुरुओं के भी बयान सामने आ रहे है. वहीं अब संभल मामले पर योगगुरू बाबा रामदेव की भी प्रतिक्रिया सामने आई है.
रामदेव ने कहा कि संभल में जिस तरह के मामले सामने आ रहे है, उससे ये तो पता चला है कि सच में आक्रांताओं ने मंदिरों को नष्ट किया और देश को बहुत नुकसान पहुंचाया है. आक्रांताओं न सिर्फ हिंदू देवी-देवताओं की प्रतिमाओं को खंडित किया गया है, बल्कि सनातन के गौरव चिन्हों को भी नष्ट किया है. अब उनको कितना दंडित करना है, यह काम को न्यायपालिका का है.
वहीं बाबा रामदेव ने साफ शब्दों में कहा है कि हिंदूओं के जिन बड़े तीर्थ स्थलों पर विवाद है, उनके ऊपर तो कुछ फैसला लेना ही चाहिए. ताकी पापियों को उनके पाप का थोड़ा सा फल तो मिल सके. साथ ही उन्होंने कहा कि देश में आपसी भाई-चारा भी कायम रहना चाहिए.
वहीं हाल ही में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत ने कहा था कि हर मस्जिद में मंदिर को ढूंढना सही नहीं है. इस बारे में जब रामदेव से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि कुछ भी खुलकर नहीं कहा. सिर्फ इतना ही कहा कि मोहन भागवत ने जो बोला वो सही है.
इसके अलावा इन दिनों केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भीमराव आंबेडकर वाले बयान भी चर्चाओं में है. इस मामले पर कांग्रेस भी बीजेपी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को घेरने में लगी हुई है. इस बारे में जब रामदेव से सवाल किया गया तो उन्होंने कुछ भी कहना सही नहीं समझा.
पढ़ें---