देहरादून: प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ को लेकर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार जोरों शोरों से तैयारियों में जुटी है. जनवरी महीने में महाकुंभ का पहला स्नान 13 जनवरी 2025 को होगा. उत्तर प्रदेश सरकार की मानें तो करोड़ों श्रद्धालु प्रयागराज के कुंभ में दर्शन के लिए पहुंचेंगे. कुंभ के आयोजन को लेकर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बेहद उत्साहित हैं. इसे लेकर उन्होंने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को एक पत्र लिखा है. इस पत्र में उत्तराखंड के गांवों को कुंभ से जोड़ते हुए एक अभिनव पहल करने की कोशिश करने की अपील की गई है.
योगी आदित्यनाथ ने लिखा पत्र: उत्तर प्रदेश सरकार लगातार हर राज्य में जाकर वहां के मुख्यमंत्री और राज्यपाल के साथ-साथ पूरी कैबिनेट को कुंभ में आने का न्योता दे रही है. इसी कड़ी में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को एक पत्र लिखा है. इस पत्र में कुंभ निमंत्रण के साथ ही उत्तराखंड के हर गांव से एक व्यक्ति को भी प्रयागराज कुंभ में शिरकत कराने की अपील की गई है.
योगी आदित्यनाथ ने लिखा है कि, अगर उत्तराखंड के हर एक गांव से एक व्यक्ति कुंभ में शामिल होगा तो उन्हें बेहद खुशी होगी. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को लिखे पत्र में योगी आदित्यनाथ ने कहा है, वो चाहते हैं कि उत्तराखंड सरकार भी उत्तर प्रदेश में लग रहे महाकुंभ में अपना एक पंडाल लगाए, जिससे पहाड़ से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई दिक्कत ना हो.
कुंभ में पहाड़ की भागीदारी की चाह: योगी आदित्यनाथ ने पत्र में आगे लिखा है कि, कुंभ की भागीदारी में वो चाहते हैं कि उत्तराखंड के पहाड़ में रहने वाले हर गांव से एक-एक व्यक्ति आए और वो इस भव्य आयोजन का वह हिस्सा बने.
उत्तराखंड की कैबिनेट कुंभ में करेगी शिरकत: वहीं, योगी आदित्यनाथ के पत्र को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी बेहद गंभीरता से लिया है. सीएम धामी ने कहा आने वाले समय में उत्तराखंड में गांव-गांव तक कुंभ के महत्व और कुंभ को लेकर जानकारियां सरकार के स्तर पर भी दी जाएंगी. इतना ही नहीं, उत्तराखंड के लोकगीत, संस्कृति और भव्य पंडाल प्रयागराज में लगेंगे. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और कई कैबिनेट मंत्री भी कुंभ में शिरकत करेंगे.
उत्तराखंड के पौड़ी में योगी का गांव: बता दें यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ मूल रूप से उत्तराखंड के रहने वाले हैं. उनकी संबंध पौड़ी जिले के पंचुर गांव से हैं. गांव में उनके नाते रिश्तेदार रहते हैं. कई बार योगी आदित्यनाथ यहां आ चुके हैं. उत्तराखंड से योगी का लगाव कई बार देखा जाता रहा है.
महाकुंभ से संबंधित खबरें---
- प्रयागराज महाकुंभ में लगेगा उत्तराखंड का पंडाल, दिखेगी समृद्ध संस्कृति की झलक
- प्रयागराज कुंभ 2025: हरिद्वार से दही चावल खाकर रवाना हुई संत मंडली, मस्जिद सर्वे व मदरसों की जांच पर दिया ये बयान
- प्रयागराज महाकुंभ के लिए सीएम धामी को न्योता, अतिरिक्त जल और परिवहन की व्यवस्था करेगी सरकार
- प्रयागराज कुंभ को डिस्पोजल और पॉलिथीन मुक्त बनाने की पहल, शुरू हुआ 'थाली-थैला' अभियान
- महाकुंभ मेला 2025: अब नहीं भटकेंगे श्रद्धालु, Google Navigation दिखाएगा कुंभ स्थलों का रास्ता