उत्तरकाशी (उत्तराखंड): वेस्ट बंगाल की एक महिला श्रद्धालु और आंध्र प्रदेश के एक बुजुर्ग श्रद्धालु की यमुनोत्री धाम के प्रमुख पड़ाव जानकीचट्टी में सुबह तड़के मौत हो गई. धाम की यात्रा के दौरान मरने वालों की संख्या अब तक 29 हो गई है. वहीं स्वास्थ्य विभाग जानकीचट्टी में लगातार तीर्थ यात्रियों से अपील कर रहा है, वह बिना चेकअप के पैदल यात्रा न करें. लेकिन उसके बावजूद तीर्थ यात्री पैदल मार्ग की यात्रा कर रहे हैं, जो उनके लिए घातक बनता जा रहा है.
यमुनोत्री धाम पैदल मार्ग पर महिला श्रद्धालु की मौत:वेस्ट बंगाल निवासी 65 वर्षीय श्यामली हल्दर अपने परिजनों के साथ चारधाम यात्रा पर आई थी. इस दौरान उनकी यमुनोत्री धाम के प्रमुख पड़ाव जानकीचट्टी में आज सुबह तड़के उनकी तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद उन्हें अचेतावस्था में जानकीचट्टी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वहीं यमुनोत्री पैदल मार्ग पर आंध्र प्रदेश निवासी 75 वर्षीय पौटनौरी सूर्यनारायण अपने परिजनों के साथ चारधाम यात्रा पर आए थे, जिनकी यमुनोत्री धाम के पास तबीयत बिगड़ी, उन्हें अचेतावस्था में जानकीचट्टी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था.