चंडीगढ़: हरियाणा में विधानसभा चुनाव 2024 की रणभेरी बज चुकी है. हरियाणा में एक अक्टूबर को मतदान है और 4 अक्टूबर को नतीजे आयेंगे. सियासी समर के बीच एक बार फिर पुराने चुनावी किस्से भी याद किए जा रहे हैं. ऐसा ही एक दिलचस्प वाकया है हरियाणा विधानसभा चुनाव 1972 का. जब पूर्व उपप्रधानमंत्री देवीलाल उस समय के दिग्गज नेताओं मुख्यमंत्री रहे बंसीलाल और भजनलाल के खिलाफ लड़ गये. लेकिन जब नतीजा आये तो देवीलाल राजनीति से गायब हो गये और करीब एक डेढ़ा साल बाद वापस लौटे.
हरियाणा विधानसभा चुनाव 1972
ये किस्सा है सन 1972 का. समय से करीब एक साल पहले ही मुख्यमंत्री बंसीलाल (Bansi Lal) ने विधानसभा भंग कर दी और चुनाव करवाने का ऐलान कर दिया. करीब 2 साल पहले 1970 में देवीलाल कांग्रेस छोड़ चुके थे और पूरी तरह कांग्रेस विरोधी आंदोलनों का चेहरा बन चुके थे. वो उस समय के मुख्यमंत्री रहे दिग्गज नेता बंसीलाल से काफी नाराज चल रहे थे. इसी बीच जब 1972 चुनाव का ऐलान हुआ तो देवीलाल ने बंसीलाल और कांग्रेस के दूसरे दिग्गज नेता भजनलाल के खिलाफ उनके गढ़ में 2 सीटों से चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया.
बंसीलाल और भजनलाल के खिलाफ चुनाव लड़े देवीलाल
देवीलाल ने बंसीलाल के खिलाफ भिवानी जिले की तोशाम और भजनलाल (Bhajan Lal) के खिलाफ हिसार की आदमपुर सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया. तोशाम सीट मुख्यमंत्री बंसीलाल और आदमपुर भजनलाल का गढ़ रही है. बंसीलाल उस समय हरियाणा के मुख्यमंत्री रहे हैं. हरियाणा में इन दोनों नेताओं का उस दौर में सिक्का चलता था. इसीलिए उन्हें हराने के लिए देवीलाल ने उनके घर में उन्हें चुनौती देने पहुंच गये.
दोनों सीट से बुरी तरह हारे देवीलाल