दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गायक दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट की टिकटों की कालाबाजारी पर केंद्र और दिल्ली सरकार को नोटिस

Diljit Dosanjh concert: गायक दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट की टिकटों की कालाबाजारी रोकने के लिए दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है. पढ़ें खबर..

दिल्ली हाईकोर्ट से दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट की टिकटों की कालाबाजारी रोकने की मांग
दिल्ली हाईकोर्ट से दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट की टिकटों की कालाबाजारी रोकने की मांग (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 9, 2024, 11:38 AM IST

Updated : Oct 9, 2024, 3:56 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट ने सिंगर दिलजीत दोसांझ के होने वाले कंसर्ट के टिकट की कालाबाजारी रोकने की मांग करने वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए केंद्र और दिल्ली सरकार को नोटिस जारी किया है. चीफ जस्टिस मनमोहन की अध्यक्षता वाली बेंच ने मामले की अगली सुनवाई 18 फरवरी 2025 को करने का आदेश दिया.

याचिका रोहन गुप्ता ने दायर की है. याचिकाकर्ता की ओर से वकील जतिन यादव, दक्ष गुप्ता, गौरव दुआ और सौरभ दुआ ने कहा है कि जुलाई में करण औजला ने भारत में अपने कॉन्सर्ट की घोषणा की थी, जिसके बाद अगस्त-सितंबर में दिलजीत दोसांझ ने भी भारत में अपने कॉन्सर्ट की तारीखों की घोषणा की थी. 10 सितंबर को दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट के टिकट एचडीएफसी पिक्सेल कार्डधारकों के लिए उपलब्ध थे और 12 सितंबर को दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट के टिकट आम लोगों के लिए उपलब्ध कराए गए थे.

याचिका में कहा गया है कि 16 सितंबर को जोमैटो लिमिटेड की ओर से कहा गया कि स्तूभूब इंडिया प्राईवेट लिमिटेड, वियागोगो और टिकोम्बो के प्लेटफार्म्स पर खरीदे गए टिकट अमान्य हैं. 22 सितंबर को कॉन्सर्ट के टिकट कोल्डप्ले प्लेटफार्म पर बिकने शुरू हो गए.

फैंस को नहीं मिल रही टिकटें:याचिका में आगे कहा गया कि दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट के टिकट की रिसेलिंग करने (दोबारा बेचने) वाले, टिकटों की कालाबाजारी कर रहे हैं. इससे दिलजीत दोसांझ के फैंस को टिकट नहीं मिल रहे हैं और उन्हें टिकट खरीदने के लिए ज्यादा पैसे देने पड़ रहे हैं. टिकटों की कालाबाजारी से सरकार को भी राजस्व का नुकसान होता है. टिकटों की कालाबाजारी रोकने के लिए मजबूत और पारदर्शी कानूनी फ्रेमवर्क तैयार करने के दिशानिर्देश जारी किए जाएं.

यह भी पढ़ें-राहुल गांधी की भारतीय नागरिकता रद्द करने की मांग वाली याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई

हाल ही में लंदन टूर हुआ था:हाल ही में दिलजीत अपने लंदन टूर के दौरान रैपर बादशाह को भी स्टेज पर देखा गया था. इसी कॉन्सर्ट में पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर को भी स्पॉट किया गया था, जिसके बाद दिलजीत दोसांझ ने उन्हें मंच पर बुलाया था और उनके लिए गाना भी गाया था. कॉन्सर्ट की तस्वीरें दिलजीत ने सोशल मीडिया पर भी शेयर की थी.

यह भी पढ़ें-श्रम विहार के झुग्गियों को हटाने के नोटिस पर रोक लगाने से दिल्ली HC का इनकार

Last Updated : Oct 9, 2024, 3:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details