दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

DELHI SCHOOLS BOMB THREAT: PANIC था मकसद, घबराएं नहीं, धमकाने वालों पर जल्द एक्शन-दिल्ली पुलिस - DELHI BOMB THREAT

-जल्द ईमेल सोर्स का पता लगाकर लेंगे एक्शन-दिल्ली पुलिस -पुलिस की अभिभावकों से अपील,ना करें पैनिक -40 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली

स्कूलों में बम की धमकी पर बड़ा अपडेट
स्कूलों में बम की धमकी पर बड़ा अपडेट (SOURCE: ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 9, 2024, 12:44 PM IST

Updated : Dec 9, 2024, 12:57 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली के कई स्कूलों को बम की धमकी मिलने पर डीसीपी साउथ वेस्ट सुरेंद्र चौधरी ने कहा, "साउथ वेस्ट जिले के चार स्कूलों को (बम की धमकी के संबंध में) मेल मिला और दिल्ली भर में 40 से अधिक स्कूलों को कल रात 11.38 बजे मेल मिला. हमने तुरंत स्कूल प्रिंसिपलों से संपर्क किया और एसओपी का पालन किया. हमें कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला... जांच चल रही है..."डीसीपी साउथ वेस्ट ने ये भी कहा कि जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है ऐसे में माना जा रहा है कि ये धमकियां पैनिक फैलाने के लिए उद्देश्य से ही भेजी गई. मामले में जांच जारी है. उन्होंने जनता से अपील की है कि आम लोग घबराएं नहीं.

दिल्ली पुलिस PRO का दावा-ईमेल भेजने वाले पर जल्द होगा एक्शन
दिल्ली के कई स्कूलों को बम की धमकी मिलने के बाद, दिल्ली पुलिस के पीआरओ संजय त्यागी ने सोमवार को बच्चों और स्कूल की सुरक्षा का आश्वासन दिया और कहा कि पुलिस जल्द ही ईमेल के सोर्स तक पहुंचेगी और कार्रवाई करेगी. उन्होंने कहा कि "ईमेल मिलने के तुरंत बाद, पुलिस ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी. पुलिस की टीमें सभी जगहों पर पहुंच गई हैं. हम सभी स्कूलों और बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित कर रहे हैं और मैं सभी अभिभावकों और दिल्ली के लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि पुलिस बच्चों और स्कूल की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास करेगी और इसे सुनिश्चित करेगी. इसके साथ ही, हम जल्द ही ईमेल के सोर्स तक पहुंचेंगे और कार्रवाई करेंगे,"

स्कूलों में धमकी देकर मांगी गई 30 हजार अमेरिकी डॉलर की फिरौती
इससे पहले आज, राष्ट्रीय राजधानी के 40 से अधिक स्कूलों को ई-मेल के माध्यम से बम की धमकी मिली और 30,000 अमेरिकी डॉलर की फिरौती मांगी गई थी.

आम आदमी पार्टी ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना
इस बीच, दिल्ली सरकार ने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में कानून-व्यवस्था की स्थिति चरमरा गई है. आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने दिल्ली में डर का माहौल पैदा कर दिया है. AAP नेता मनीष सिसोदिया ने कहा, "आज दिल्ली के 40 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. यह हमें चौंकाता है कि हमारे बच्चे सुरक्षित नहीं हैं. बीजेपी ने दिल्ली में डर का माहौल पैदा कर दिया है. दिल्ली में कानून-व्यवस्था की स्थिति चरमरा गई है... अगर राष्ट्रीय राजधानी सुरक्षित नहीं है, तो केंद्र सरकार क्या कर रही है? मैंने दिल्ली में डर का ऐसा माहौल नहीं देखा है."

सीएम आतिशी ने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा शासित केंद्र सरकार सुरक्षा देने के अपने एकमात्र काम में विफल रही है. आतिशी ने एक्स पर पोस्ट किया, "दिल्ली में रोज फिरौती, हत्या, गोलीबारी की घटनाओं के बाद अब स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकियां मिल रही हैं. दिल्ली में कानून व्यवस्था की स्थिति पहले कभी इतनी खराब नहीं रही। भाजपा शासित केंद्र सरकार दिल्ली के लोगों को सुरक्षा देने के अपने एकमात्र काम में विफल रही है."

ये भी पढ़ें-दिल्ली के 40 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, एहतियातन सभी स्कूलों को बंद किया गया, जांच जारी

ये भी पढ़ें-दिल्ली के रोहिणी स्थित स्कूल को मिली बम से उड़ाने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस

ये भी पढ़ें-बम की फर्जी कॉल को रोका नहीं जा सकता, लेकिन इमरजेंसी के लिए एक्शन प्लान जरूरीः दिल्ली हाईकोर्ट

Last Updated : Dec 9, 2024, 12:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details