दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली के नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के एक छात्र ने आत्महत्या की, नहीं मिला सुसाइड नोट - Delhi Law Student Suicide - DELHI LAW STUDENT SUICIDE

दिल्ली के नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले एक छात्र ने लक्ष्मी नगर इलाके के एक पीजी में आत्महत्या कर ली. वह हरियाणा के रहने वाला था. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पढ़ें पूरी खबर..

delhi news
दिल्ली में आत्महत्या (File Photo)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 5, 2024, 10:46 PM IST

Updated : Sep 6, 2024, 12:00 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली की नेशनल यूनिवर्सिटी के एक लॉ के स्टूडेंट ने पीजी के अपने कमरे में सुसाइड कर लिया.डीसीपी अपूर्वा गुप्ता ने बताया कि मृत छात्र की पहचान 20 वर्षीय विशु सिंह के तौर पर हुई है. वह हरियाणा के चरखी दादरी का रहने वाला था. उसने CLAT परीक्षा (कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट) पास की थी. उसने दिल्ली के द्वारका स्थित नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में दाखिला लिया था.

डीसीपी ने बताया कि विशु 29 अगस्त से लक्ष्मी नगर इलाके के गुरु रामदास नगर के एक पीजी में रह रहा था. गुरुवार शाम तकरीबन 4:30 बजे पुलिस को सूचना मिली की गुरु रामदास नगर के एक पीजी में एक लड़का थोड़ा बीमार चल रहा था. उसे ऑक्सीजन सिलेंडर लगा था, जो कमरे के अंदर शायद मर गया है. उसकी फैमिली के सामने कमरे का दरवाजा तोड़ा गया तो लड़का शायद मर गया है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. लड़के की मौत हो चुकी थी.

सुसाइड नोट बरामद नहीं: पूछताछ में पता चला कि विशु नेशनल लॉ कॉलेज का छात्र था. वह पीजी के कमरा नंबर 301 में रह रहा था. बुधवार रात तकरीबन 10:30 बजे उसने खाना खाया और अपना कमरा अंदर से बंद कर लिया. गुरुवार को पीजी मालिक ने दरवाजा खोलने की कोशिश की और जब कोई जवाब नहीं आया तो उसके पिता भवानी सिंह को फोन किया. भवानी सिंह के कहने पर कमरे का दरवाजा तोड़ा गया. कमरे में उन्होंने देखा कि एसी चल रहा था और विशु अपने बिस्तर पर लेटा था. उसका चेहरा एक प्लास्टिक बैग से ढका हुआ था. डीसीपी ने कहा कि क्राइम टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है. अभी तक किसी गड़बड़ी का संदेह नहीं है. फिलहाल कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, जिससे पता चल सके की छात्र ने आत्महत्या क्यों की है. इसकी जांच की जा रही है.

दो दिन पहले चेन्नई की छात्रा ने की थी आत्महत्या: इससे दो दिन पहले नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी की दलित छात्रा ने भी आत्महत्या कर ली थी. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, वह एलएलबी तृतीय वर्ष की छात्रा थी. पुलिस को शव के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला था. छात्रा चेन्नई की रहने वाली थी और अपनी पढ़ाई को लेकर तनाव में रहती थी. छात्रा ने अपने सुसाइड में लिखा था कि वह अपने फैसले के लिए किसी को दोषी नहीं ठहराती. उसने अपने माता-पिता से यह कदम उठाने के लिए माफी भी मांगी है.

ये भी पढ़ें:नरेला इलाके में प्रॉपर्टी डीलर के दफ्तर पर अंधाधुंध फायरिंग, एक की मौत, दो गंभीर

ये भी पढ़ें:अब तक ढाई लाख बच्चों और माता-पिता को बता चुकी हैं अर्चना, ...कैसे बचें "यौन शोषण" से

(नोट- आत्महत्या कोई समाधान नहीं है. अगर आपके मन में आत्महत्या के विचार आ रहे हैं, या आप किसी दोस्त के बारे में चिंतित हैं या आपको भावनात्मक सहारे की जरूरत है, तो कोई न कोई हमेशा आपकी बात सुनने के लिए मौजूद है. स्नेहा फाउंडेशन - 04424640050 (24x7 उपलब्ध) या iCall, टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज की हेल्पलाइन - 9152987821 पर कॉल करें, जो सोमवार से शनिवार सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक उपलब्ध है.)

Last Updated : Sep 6, 2024, 12:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details