नई दिल्ली: दिल्ली के उपराज्यपाल (LG) वीके सक्सेना ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को अरविंद केजरीवाल का इस्तीफा सौंप दिया है. साथ ही भेजे पत्र में मनोनीत मुख्यमंत्री आतिशी के शपथ ग्रहण की तारीख 21 सितंबर प्रस्तावित की है. न्यूज एजेंसी PTI के अनुसार, AAP विधायक दल ने मनोनीत मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह के लिए कोई तारीख प्रस्तावित नहीं की है. केजरीवाल ने मंगलवार को उपराज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया था और आतिशी ने राष्ट्रीय राजधानी में नई सरकार बनाने का दावा पेश किया था.
जानिए, आतिशी का निजी जीवन: दिल्ली की गद्दी संभालने जा रही आतिशी की शादी 2006 में उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर स्थित मझवां विधानसभा क्षेत्र के अंनतपुर गांव में हुई थी. वहीं, आतिशी की शादी ICAR के पूर्व अध्यक्ष और बीएचयू के पूर्व वाइस चांसलर प्रो. पंजाब सिंह के बेटे आईआईटियन प्रवीण सिंह से हुई.
आतिशी की प्रवीण सिंह से कैसे हुई थी मुलाकात: केजरीवाल की उत्तराधिकारी आतिशी ने अपने जीवन के 7 साल मध्यप्रदेश के छोटे से गांव में बिताए. इस दौरान उन्होंने एक एनजीओं में भी काम किया, तभी उनका परिचय प्रवीण सिंह से हुआ था. इसके बाद दोनों की 2006 में बनारस में बेहद धूमधाम से शादी हुई थी.
क्या करते हैं आतिशी के पति प्रवीण: आतिशी के पति प्रवीण सिंह रिसर्चर हैं. वह दिल्ली IIT से पास आउट है. उन्होंने IIM अहमदाबाद से भी पढ़ाई की है. वर्तमान में वह सामाजिक कार्यों में ज्यादा सक्रिय हैं. साथ ही वह सद्भावना इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक पॉलिसी के साथ काम कर रहे हैं.
कितनी प्रॉपर्टी की मालकिन हैं आतिशी: आतिशी ने अपने हलफनामे में 1.41 करोड़ रुपये की अपनी वित्तीय संपत्ति का खुलासा किया है, जिसमें कोई देनदारी सूचीबद्ध नहीं है. उनकी कुल घोषित संपत्ति 1,20,12,824 रुपये है, जबकि एक अन्य गणना के अनुसार यह आंकड़ा थोड़ा बढ़कर 1,25,12,823 रुपये हो जाता है. आतिशी के पास नकदी 50 हजार रुपए हैं, जबकि उनके पति के पास 15000 रूपए हैं.
ये भी पढ़ें: