नई दिल्ली: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की तबीयत खराब हो गई है. उन्हें दिल्ली के अपोलो अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के पेट में इंफेक्शन हो गया है. फिलहाल उनकी तबीयत सामान्य है. जानकारी के अनुसार, मंगलवार को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर विमान से उतरते वक्त उनकी तबीयत खराब हो गई थी. इसके बाद उन्हें चंडीगढ़ के ही एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बाद में उन्हें दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया.
साउथ दिल्ली स्थित अपोलो अस्पताल के सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, भगवंत मान को मंगलवार रात 9 बजे अस्पताल लाया गया था. जांच के बाद उन्हें प्राइवेट रूम में भर्ती किया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. अभी भगवंत मान की तबीयत ठीक बताई जा रही है. दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अस्पताल में जाकर भगवंत मान से मिले और उनका हालचाल भी जाना है.
मिली जानकारी के अनुसार, पेट में मरोड़ और दर्द की समस्या के कारण पंजाब सीएम को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. चर्चा है कि बीती 17 जुलाई को काली बेई नदी का पानी मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पी लिया था. नदी का पानी दूषित था, जिसकी वजह से पेट में इंफेक्शन हो गया है.
बता दें, दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे और नए मुख्यमंत्री चुने जाने के दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान दिल्ली में मौजूद रहे थे. सूत्रों के मुताबिक चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री आवास पर भी मुख्यमंत्री भगवंत मन की तबीयत खराब हो गई थी. जिससे उन्हें ड्रिप लगानी पड़ी थी. बताया जा रहा है कि बहुत जल्दी मुख्यमंत्री मान को अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है. क्योंकि उनकी हालत में सुधार हो रहा है.
ये भी पढ़ें: