ETV Bharat / state

करोलबाग हादसे में इन लोगों ने गवाई जान, दिल्ली सरकार परिवारों को देगी 10-10 लाख रुपए मुआवजा - Karol Bagh Building Collapse - KAROL BAGH BUILDING COLLAPSE

cm atishi announced 10 lakh rupees compensation: करोल बाग हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों को दिल्ली सरकार 10 लाख रुपये की सहायता राशि देगी. इस घटना में 4 लोगों की मौत हुई है.

मृतकों के परिवारों को 10 लाख रुपए मुआवजा देगी दिल्ली सरकार
मृतकों के परिवारों को 10 लाख रुपए मुआवजा देगी दिल्ली सरकार (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 18, 2024, 10:25 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली की भावी मुख्यमंत्री आतिशी ने करोल बाग में बिल्डिंग गिरने के हादसे के घायलों से राम मनोहर लोहिया अस्पताल में मुलाक़ात की और सरकार की ओर से हर जरूरी मदद का आश्वासन दिया. आतिशी ने कहा कि करोल बाग में बिल्डिंग गिरने से काफ़ी लोग दब गए. इस बिल्डिंग से 18 लोगों को रेस्क्यू किया गया, जिनका इलाज राम मनोहर लोहिया अस्पताल और लेडी हार्डिंग अस्पताल में चल रहा है.

आतिशी ने कहा कि ये बेहद दुःखद है कि इस हादसे में 4 लोगों की मृत्यु हो गई है. दिल्ली सरकार की ओर से मृतकों और घायलों के परिवारों को पूरा सपोर्ट दिया जाएगा. दिल्ली सरकार की ओर से मृतकों के परिजनों की 10 लाख रुपए का मुआवज़ा दिया जाएगा. वहीं, घायलों को नियमानुसार सहायता राशि दी जायेगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, बिल्डिंग के मालिक पर भी कानूनी कारवाई की जाएगी.

आतिशी ने कहा कि इसे लेकर वे लगातार मेयर से संपर्क में हैं. बिल्डिंग विभाग और अन्य संबंधित अधिकारी जिनकी ये ज़िम्मेदारी सुनिश्चित करना था कि, यहाँ बिल्डिंग बाय-लॉज का पालन किया गया था या नहीं, उनपर भी सख़्त कारवाई की जाएगी. बता दें करोल बाग के बापा नगर में बुधवार सुबह एक पुरानी इमारत के गिरने से चार लोगों की मौत हो गई. जबकि, एक दर्जन से अधिक घायलों का अस्पताल में ईलाज चल रहा है.

हादसे में हुई इन लोगों की मौत: बता दें, हादसे में जान गवाने वाले लोगों की पहचान कर ली गई है. मृतकों में अमन (12 वर्ष), मुकीम (25 वर्ष), मुजीब (18 वर्ष) और मोसिन (26 वर्ष) शामिल हैं. ये सभी यूपी के रामपुर जिले के रहने वाले थे. जानकारी के अनुसार, मोसिन, मुजीब और मुकीम महिलाओं की चप्पल बनाने का काम करते थे, जबकि अमन इन लोगों से मिलने के लिए आया हुआ था.

ये भी पढ़ें:

नई दिल्ली: दिल्ली की भावी मुख्यमंत्री आतिशी ने करोल बाग में बिल्डिंग गिरने के हादसे के घायलों से राम मनोहर लोहिया अस्पताल में मुलाक़ात की और सरकार की ओर से हर जरूरी मदद का आश्वासन दिया. आतिशी ने कहा कि करोल बाग में बिल्डिंग गिरने से काफ़ी लोग दब गए. इस बिल्डिंग से 18 लोगों को रेस्क्यू किया गया, जिनका इलाज राम मनोहर लोहिया अस्पताल और लेडी हार्डिंग अस्पताल में चल रहा है.

आतिशी ने कहा कि ये बेहद दुःखद है कि इस हादसे में 4 लोगों की मृत्यु हो गई है. दिल्ली सरकार की ओर से मृतकों और घायलों के परिवारों को पूरा सपोर्ट दिया जाएगा. दिल्ली सरकार की ओर से मृतकों के परिजनों की 10 लाख रुपए का मुआवज़ा दिया जाएगा. वहीं, घायलों को नियमानुसार सहायता राशि दी जायेगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, बिल्डिंग के मालिक पर भी कानूनी कारवाई की जाएगी.

आतिशी ने कहा कि इसे लेकर वे लगातार मेयर से संपर्क में हैं. बिल्डिंग विभाग और अन्य संबंधित अधिकारी जिनकी ये ज़िम्मेदारी सुनिश्चित करना था कि, यहाँ बिल्डिंग बाय-लॉज का पालन किया गया था या नहीं, उनपर भी सख़्त कारवाई की जाएगी. बता दें करोल बाग के बापा नगर में बुधवार सुबह एक पुरानी इमारत के गिरने से चार लोगों की मौत हो गई. जबकि, एक दर्जन से अधिक घायलों का अस्पताल में ईलाज चल रहा है.

हादसे में हुई इन लोगों की मौत: बता दें, हादसे में जान गवाने वाले लोगों की पहचान कर ली गई है. मृतकों में अमन (12 वर्ष), मुकीम (25 वर्ष), मुजीब (18 वर्ष) और मोसिन (26 वर्ष) शामिल हैं. ये सभी यूपी के रामपुर जिले के रहने वाले थे. जानकारी के अनुसार, मोसिन, मुजीब और मुकीम महिलाओं की चप्पल बनाने का काम करते थे, जबकि अमन इन लोगों से मिलने के लिए आया हुआ था.

ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.