नई दिल्ली: दिल्ली की भावी मुख्यमंत्री आतिशी ने करोल बाग में बिल्डिंग गिरने के हादसे के घायलों से राम मनोहर लोहिया अस्पताल में मुलाक़ात की और सरकार की ओर से हर जरूरी मदद का आश्वासन दिया. आतिशी ने कहा कि करोल बाग में बिल्डिंग गिरने से काफ़ी लोग दब गए. इस बिल्डिंग से 18 लोगों को रेस्क्यू किया गया, जिनका इलाज राम मनोहर लोहिया अस्पताल और लेडी हार्डिंग अस्पताल में चल रहा है.
आतिशी ने कहा कि ये बेहद दुःखद है कि इस हादसे में 4 लोगों की मृत्यु हो गई है. दिल्ली सरकार की ओर से मृतकों और घायलों के परिवारों को पूरा सपोर्ट दिया जाएगा. दिल्ली सरकार की ओर से मृतकों के परिजनों की 10 लाख रुपए का मुआवज़ा दिया जाएगा. वहीं, घायलों को नियमानुसार सहायता राशि दी जायेगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, बिल्डिंग के मालिक पर भी कानूनी कारवाई की जाएगी.
VIDEO | " a building collapsed in karol bagh earlier today, trapping several people inside the rubble. at least 15 people have been rescued and they are being treated at the rml hospital. some people are also admitted to lady hardinge hospital. four people have lost their lives in… pic.twitter.com/lVHlk2cuf4
— Press Trust of India (@PTI_News) September 18, 2024
आतिशी ने कहा कि इसे लेकर वे लगातार मेयर से संपर्क में हैं. बिल्डिंग विभाग और अन्य संबंधित अधिकारी जिनकी ये ज़िम्मेदारी सुनिश्चित करना था कि, यहाँ बिल्डिंग बाय-लॉज का पालन किया गया था या नहीं, उनपर भी सख़्त कारवाई की जाएगी. बता दें करोल बाग के बापा नगर में बुधवार सुबह एक पुरानी इमारत के गिरने से चार लोगों की मौत हो गई. जबकि, एक दर्जन से अधिक घायलों का अस्पताल में ईलाज चल रहा है.
VIDEO | Karol Bagh building collapse: CM-designate Atishi (@AtishiAAP) meets victims of building collapse at RML hospital in Delhi.
— Press Trust of India (@PTI_News) September 18, 2024
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/Pgs9tx5fg7
हादसे में हुई इन लोगों की मौत: बता दें, हादसे में जान गवाने वाले लोगों की पहचान कर ली गई है. मृतकों में अमन (12 वर्ष), मुकीम (25 वर्ष), मुजीब (18 वर्ष) और मोसिन (26 वर्ष) शामिल हैं. ये सभी यूपी के रामपुर जिले के रहने वाले थे. जानकारी के अनुसार, मोसिन, मुजीब और मुकीम महिलाओं की चप्पल बनाने का काम करते थे, जबकि अमन इन लोगों से मिलने के लिए आया हुआ था.
ये भी पढ़ें: