नई दिल्लीः दिल्ली मेट्रो के अंदर होली खेलने वाली लड़कियों पर एक्शन हुआ है. बता दें कि कुछ दिनों पहले दो लड़कियों का वीडियो वायरल हुआ था. इसमें वो मेट्रो के अंदर होली खेलते हुए दिख रहीं थीं. दिल्ली पुलिस ने दोनों लड़कियों को गिरफ्तार कर लिया है. यह गिरफ्तारी बुधवार को हुई है. पुलिस के मुताबिक, मामला उनके संज्ञान में तब आया, जब दिल्ली मेट्रो ने लेटर लिखकर उनसे जांच के लिए कहा.
दोनों पर आठ अप्रैल को नेताजी सुभाष प्लेस मेट्रो पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धाराओं 294 (अश्लील हरकतें और गाने) और मेट्रो रेलवे (संचालन और रखरखाव) अधिनियम की धारा 59 के तहत मामला दर्ज किया गया था. अब उन्हें अरेस्ट कर लिया गया है.
वीडियो की जांच के बाद कार्रवाई
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली मेट्रो की तरफ से पत्र लिखा गया था, इसमें वीडियो की जांच के लिए कहा गया था. दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने पुलिस से कहा था कि पिछले महीने ट्रेन के अंदर दो लड़कियां एक-दूसरे पर रंग लगाते हुए एक वीडियो में दिख रही हैं. यह लेटर दो अप्रैल को लिखा गया था.