नई दिल्ली:केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कर्नाटक के बेंगलुरु में कारोबारियों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने केरल में कांग्रेस की स्थिति को लेकर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि," विपक्षी दल इंडिया ब्लॉक में भागीदार होने के बावजूद, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने वायनाड में राहुल गांधी के खिलाफ एनी राजा को मैदान में उतारा है. एक तरफ वामपंथी दल राहुल गांधी को उत्तर प्रदेश जाकर चुनाव लड़ने के लिए कह रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ उन्हीं वाम दलों के सदस्य जब दिल्ली में बैठक के लिए जाते हैं तो कांग्रेस नेताओं के गले लगाते हैं."
दिल्ली में गले मिलना, कर्नाटक में ठगी:स्मृति ईरानी ने कहा कि,'विपक्ष की हालत यह है कि वे वायनाड में लड़ रहे हैं. कल मैंने केरल में कहा था कि, ‘दिल्ली में गले लगना, केरल में भीख मांगना और कर्नाटक में ठगना अब यहीं कांग्रेस की स्थिति है’ केंद्रीय मंत्री ने कहा, ''गांधी परिवार ने मुस्कुराकर और तस्वीरें खिंचवाकर भारत के नागरिकों को लूटा और धोखा दिया है.
'सास-बहू सीरियल हकीकत से कोसों दूर':स्मृति ईरानी ने महिलाओं से भारी संख्या में मतदान करने का अनुरोध किया और कहा कि, "वोट डालना किसी टीवी धारावाहिक का खेल नहीं है, यह एक भारी जिम्मेदारी है. 'मैं सभी महिलाओं से अनुरोध करती हूं कि अगर हम चाहते हैं कि राजनीति में सभी लोग महिलाओं को गंभीरता से लें, तो हमें महत्वपूर्ण राजनीतिक मुद्दों पर ध्यान देना होगा. 'सास-बहू' सीरियल जीवन की वास्तविकताओं से बहुत दूर हैं. जो महिलाएं इसे समझती हैं, वे एक सफल सामाजिक और राजनीतिक जीवन जी सकती हैं.