नई दिल्ली:दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना (Vinay Kumar Saxena) ने दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन, तिहाड़ जेल (Tihar Jail) के पूर्व डीजी संदीप गोयल और जेल अधीक्षक राजकुमार के खिलाफ सीबीआई जांच के आदेश दिए हैं. तीनों पर आरोप है कि उन्होंने ठग सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) से 10 करोड़ रुपए की उगाही की. उपराज्यपाल ने प्रीवेन्शन ऑफ करप्शन एक्ट 17 ए के तहत सीबीआई जांच के आदेश दिए हैं.
सत्येंद्र जैन के खिलाफ होगी CBI जांच, दिल्ली के LG विनय कुमार सक्सेना ने दिया आदेश - Delhi LG gives nod for CBI
CBI probe against Satyendar Jain: एलजी वीके सक्सेना ने दिल्ली के पूर्व मंत्री और आप नेता सत्येन्द्र जैन, तिहाड़ जेल के पूर्व डीजी संदीप गोयल, जेल अधीक्षक राजकुमार के खिलाफ सीबीआई जांच की मंजूरी दी है. सभी पर 10 करोड़ रुपये की उगाही का आरोप है.
Published : Mar 2, 2024, 5:18 PM IST
|Updated : Mar 2, 2024, 5:39 PM IST
सुकेश चंद्रशेखर ने यह आरोप लगाया था कि उससे साल 2018 से 2021 के बीच में 10 करोड़ रुपये की उगाही की गई थी. ताकि वह जेल में आरामदायक तरीके से रह सके. अलग-अलग जेलों में बंद रहने के दौरान सुकेश को वीआईपी सुविधाएं देने की बात कही गई थी. जैन इस दौरान आप सरकार में जेल मंत्री थे. सत्येंद्र जैन और राज कुमार के अलावा दो अधिकारियों संदीप गोयल और मुकेश प्रसाद पर भी साढ़े 12 करोड़ रुपये लेने के आरोप है.
सत्येंद्र जैन पर तिहाड़ जेल के पूर्व डीजी संदीप गोयल के साथ मिलकर जेल से जबरन वसूली रैकेट चलाने और दिल्ली की जेलों में हाई प्रोफाइल कैदियों से प्रोटेक्शन मनी मांगने का भी आरोप है. सत्येंद्र जैन मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किए गए थे, आरोप है कि उस दौरान उन्होंने इस मामले को प्रभावित करने का प्रयास किया था. फिलहाल मंत्री सत्येंद्र जैन को मेडिकल ग्राउंड पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा बेल मिली हुई है. वह जमानत पर बाहर हैं. उन्हें मई 2022 में ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तार किया था.