नई दिल्लीः दिल्ली हाईकोर्ट ने सोमवार को फ्रांसीसी पत्रकार वनीसा डौनाक को भारत में पत्रकार के रूप में काम करने की अनुमति नहीं देने के केंद्र सरकार के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई की. इस दौरान जस्टिस सुब्रमण्यम प्रसाद की बेंच ने केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया है. अगली सुनवाई 15 मार्च को होगी. वनीसा को ओवरसीज सिटीजन ऑफ इंडिया (ओसीआई) का कार्ड मिला है.
सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता की ओर से पेश वकील वृंदा भंडारी ने कहा कि वनीसा को पत्रकार के रूप में काम करने की अनुमति देने से इनकार करते हुए कोई वजह नहीं बताई गई. उन्होंने कहा कि वनीसा भारत में 23 साल से रह रही थी और उसने भारतीय नागरिक से शादी की है. याचिकाकर्ता को 22 सितंबर को फॉरेन रीजनल रजिस्ट्रेशन ऑफिस की ओर से बताया गया कि उसे भारत में पत्रकार के रूप में काम करने की अनुमति नहीं है. ऐसा करना मनमाना और गैरकानूनी है.
यह भी पढ़ेंः डेढ़ साल की बच्ची की आवारा कुत्तों ने की थी हत्या, हाईकोर्ट ने किया जवाब तलब