दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केस वापस लेने के लिए मांगे 50 लाख रुपये, हाईकोर्ट ने दिनभर कोर्ट में बैठने की सजा और 1 लाख का जुर्माना लगाया - Delhi HC fined 1 lakh on person - DELHI HC FINED 1 LAKH ON PERSON

Delhi HC fined 1 lakh on person: दिल्ली उच्च न्यायालय ने व्यक्ति पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया है, क्योंकि उसने केस वापस लेने के लिए प्रतिवादी से 50 लाख रुपये की मांग की थी. जुर्माने से इतर कोर्ट ने व्यक्ति को एक और सजा सुनाई. पढ़ें पूरी खबर..

हाईकोर्ट लगाया व्यक्ति पर लगाया 1 लाख का जुर्माना
हाईकोर्ट लगाया व्यक्ति पर लगाया 1 लाख का जुर्माना (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 10, 2024, 7:54 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली हाईकोर्ट ने न्यायपालिका का अपने व्यक्तिगत फायदे के लिए इस्तेमाल करने पर एक व्यक्ति को बुधवार को दिनभर कोर्ट में बैठने और एक लाख रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई. जस्टिस प्रतिभा सिंह की अध्यक्षता वाली बेंच ने 62 वर्षीय बुजुर्ग को ये सजा सुनाई. दरअसल, बुजुर्ग प्रदीप अग्रवाल ने 2021 में हाईकोर्ट में एक याचिका दायर कर बुराड़ी में एक कृषि भूमि पर कॉलोनी बनाकर अनाधिकृत निर्माण के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी. अग्रवाल ने सरकारी एजेंसियों के अलावा दो लोगों रामनिवास गुप्ता औऱ श्याम सुरेंद्र को भी प्रतिवादी बनाया था.

इस मामले में अनाधिकृत निर्माण करा रहे एक पक्षकार ने दावा किया कि बुजुर्ग ने उससे केस वापस लेने के लिए 50 लाख रुपये की मांग की थी. कोर्ट ने पाया कि याचिकाकर्ता का ये व्यवहार कोर्ट की अवमानना की श्रेणी में आता है. याचिकाकर्ता, अपनी याचिका वापस लेने की बात कहकर प्रतिवादी राम निवास गुप्ता से पैसे लेकर समझौता करना चाहता था. ऐसा करना कोर्ट की अवमानना है और कोर्ट इसे माफ नहीं कर सकती है.

यह भी पढ़ें-CM केजरीवाल के सहयोगी बिभव कुमार की जमानत याचिका पर फैसला 12 जुलाई को

रामनिवास गुप्ता ने प्रदीप अग्रवाल पर केस वापस लेकर पैसे ऐंठने का दबाव बनाने का आरोप लगाते हुए हाईकोर्ट में याचिका दायर की. उन्होंने प्रदीप अग्रवाल से 13 अप्रैल, 2022 और 27 अप्रैल, 2022 को प्रदीप अग्रवाल से हुई बातचीत का ट्रांसक्रिप्ट कोर्ट में पेश किया. बातचीत में प्रदीप ने रामनिवास गुप्ता से केस वापस लेने की एवज में 50 लाख रुपये लेने की मांग की थी. इस पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने 2 अगस्त, 2022 को दिल्ली पुलिस के डीसीपी (क्राइम) से जांच करने का आदेश दिया था. इसके बाद दिल्ली पुलिस के डीसीपी ने आरोपों को सही मानते हुए हाईकोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट दाखिल किया, जिसपर कोर्ट ने प्रदीप अग्रवाल पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाते हुए जुर्माने की रकम हाईकोर्ट लीगल सर्विसेज कमेटी को जमा करने का आदेश दिया.

यह भी पढ़ें-क्रिकेटर युवराज सिंह बिल्डर के खिलाफ पहुंचे हाईकोर्ट, फ्लैट देने में देरी और करार तोड़ने का आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details