नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) जीत की ओर बढ़ रही है. वहीं, आम आम पार्टी (AAP) हार का सामना करना पड़ रहा है. AAP के दोनों बड़े नेता अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया चुनाव हार गए हैं. उनके हारने पर AAP के पूर्व नेता और कवि कुमार विश्वास ने रिएक्शन दिया है. उन्होंने केजरीवाल की हार पर दिल्ली के जनता को बधाई दी.
कुमार विश्वास ने कहा, "दिल्ली के नागरिक को मैं अच्छे शासन के लिए बधाई देता हूं और आशा करता हूं, जनता ने उन्हें जनादेश दिया है, वह इसकी प्रतिपूर्ति करेंगे. अब भारतीय जनता पार्टी अपने नेतृत्व में सरकार बनाकर दिल्ली के जो दुख थे, पिछले 10 वर्ष के उन्हें दूर करें."
'ऐसे व्यक्ति से कोई सहानुभूति नहीं'
उन्होंने अरिवंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा, "मुझे ऐसे व्यक्ति से कोई सहानुभूति नहीं है जिसने आप पार्टी कार्यकर्ताओं और भारत की राजनीति बदलने के सपने को कुचल दिया. दिल्ली अब उससे मुक्त हो चुकी है... उसने उन सपनों का इस्तेमाल अपनी निजी महत्वाकांक्षाओं के लिए किया. आज न्याय हुआ है.
मनीष सिसोदिया की हार पर उन्होंने कहा, "जब हमें जंगपुरा से मनीष सिसोदिया के हारने की खबर मिली,तो मेरी पत्नी जो राजनीति से दूर रहने वाली मेरी पत्नी की आखों में आंसू आ गए और वह रो पड़ी, क्योंकि उन्होंने उससे (मेरी पत्नी) से ही कहा था कि अभी तो ताकत है. यह अहंकार अगले लोग और दूसरे दल नहीं करेंगे.