अंबेडकरनगर :दिल्ली के राजेंद्र नगर में एक प्रतिष्ठित कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से एक छात्र और 2 छात्राओं की मौत हो गई. हादसे में तेलंगाना की तान्या सोनी, केरल के नवीन और यूपी के अंबेडकरनगर जिले के अकबरपुर कोतवाली इलाके के हासिमपुर बरसावा की श्रेया यादव की जान चली गई. घटना के बाद छात्रा के गांव में मातम पसर गया है. छात्रा आईएएस बनने का सपना लेकर कुछ महीने पहले ही गांव से गई थी. गांव के लोगों को उसकी काबिलियत और मेहनत पर पूरा भरोसा था. हादसे से उनकी उम्मीदें टूट गईं.
हासिमपुर बरसावा की श्रेया 4 महीने पहले आईएएस बनने का अरमान लेकर दिल्ली गई थी. वह यहां यूपीएससी की तैयारी कर रही थी. होनहार और मेहनती होने के कारण पूरे गांव के लोगों को उससे बहुत उम्मीदें थीं. हादसे के बाद पूरे गांव के लोग गमगीन हैं. अकबरपुर से श्रेया ने अपनी शुरुआती पढ़ाई पूरी की थी. सुल्तानपुर से उसने एग्रीकल्चर से बीएससी किया था.
श्रेया के भाई अभिषेक यादव ने बताया कि बहन को मदर डेयरी में जॉब मिल रही थी, लेकिन उसे यूपीएससी की तैयारी के लिए कहा गया. चाचा धर्मेंद्र यादव सपा के प्रवक्ता हैं. वह नोएडा में ही रहते हैं. उनके जरिए और हम लोगों ने काफी पता कराकर कोचिंग सेंटर में बहन का दाखिला कराया था. 26 जुलाई को आखिरी बार उससे बात हुई थी.