नई दिल्ली:आम आदमी पार्टी के संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने परिवार के साथ मतदान किया. इसकी फोटो उन्होंने एक्स पर पोस्ट की. इस फोटो पर इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के नेता फवाद चौधरी ने बधाई दी. साथ ही लिखा कि शांति और सद्भावना नफरत की ताकत को हराएगी. इसके बाद अरविंद केजरीवाल ने फवाद चौधरी को अपने देश पर ध्यान देने की नसीहत दी.
अरविंद केजरीवाल ने फवाद चौधरी को जवाब देते हुए एक्स पर लिखा कि चौधरी साहब, मैं और मेरे देश के लोग अपने मसलों को संभालने में पूरी तरह सक्षम है. आपके ट्वीट की जरूरत नहीं है. इस वक्त पाकिस्तान के हालात बहुत खराब हैं. आप अपने देश को संभालिए. दूसरे रिप्लाई में अरविंद केजरीवाल ने लिखा कि भारत में हो रहा चुनाव हमारा आंतरिक मामला है. आतंकवाद के सबसे बड़े परियोजकों का हस्तक्षेप भारत बर्दाश्त नहीं करेगा.