नई दिल्ली:कांग्रेस नेता व लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के हिंदुओं के बयान वाले मुद्दे पर भाजपा उन्हें घेरने में लगी हुई है. भाजपा का आरोप है कि राहुल गांधी ने हिंदुओं को हिंसक कहकर सनातन का अपमान किया है. भाजपा नेता उनके खिलाफ सड़क पर उतर गए हैं. भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं की तरफ से मांग की जा रही है कि राहुल गांधी देश से माफी मांगे. दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के नेतृत्व में आज सैकड़ो की संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. इस दौरान भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज, भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्य, कमलजीत सेहरावत सहित महिला मोर्चा के तमाम नेता मौजूद रहे.
इस दौरान भाजपा नेताओं ने कहा कि राहुल गांधी हमेशा से ही हिंदुओं के धर्म पर टिप्पणी करते हैं और उनको अपमानित करने का काम करते हैं. राहुल गांधी को देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए. प्रदर्शन कर रहे भाजपा नेताओं को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया है. इसमें दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा सहित कई कार्यकर्ता शामिल है.