नई दिल्ली: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुरुवार को रोहिणी में भाजपा प्रत्याशी विजेंद्र गुप्ता के समर्थन में विशाल जनसभा को संबोधित किया. अपने संबोधन में उन्होंने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनकी सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल जैसा झूठा राजनीतिज्ञ भारत के इतिहास में नहीं हुआ. पिछले 10 साल के अपने शासनकाल में केजरीवाल ने इतने झूठ बोले हैं कि जो उन्हें खुद भी याद नहीं होंगे, और इसीलिए दिल्ली की जनता को चाहिए कि वह 5 फरवरी को केजरीवाल और उनकी पार्टी को राजनीतिक वनवास पर भेज कर भाजपा का राजतिलक कर दे.
अमित शाह ने रोहिणी की जनता से आह्वान किया कि उनके लिए 5 फरवरी के दिन एक बहुत बड़ा मौका लेकर आ रहा है और वो मौका है केजरीवाल की 'आप'दा से मुक्ति पाने का मौका, क्योंकि केजरीवाल की सरकार झूठ, फरेब और वादाखिलाफी की सरकार है. और 5 फरवरी के दिन दिल्ली वालों के लिए ऐतिहासिक दिन होगा जब उन्हें केजरीवाल सरकार के पांव उखाड़ने का मौका मिलेगा. उन्होंने अपील की कि दिल्ली वालों को इस मौके से चूकना नहीं है.
AAP पर अमित शाह का आरोप: रोहिणी की जनसभा में अमित शाह के पहुंचते ही 'जय श्री राम' और 'भारत माता की जय' व 'नरेंद्र मोदी जिंदाबाद' के नारों से हजारों की भीड़ ने उनका स्वागत किया. इस अवसर पर उन्होंने एक एक करके केजरीवाल के झूठे वादों को गिनवाया और चुनौती दी कि अगर केजरीवाल ने दिल्ली वालों के कल्याण के लिए एक भी काम किया हो तो वो बताएं. केजरीवाल ने जितनी भी विकास की परियोजनाएं थी, सबका पैसा हड़प लिया और एक भी काम नहीं करवाया. कहा था कि यमुना को साफ करवाकर दिल्ली वालों को उसमें डुबकी लगवाऊंगा, यमुना तो साफ नहीं हुई, लेकिन केजरीवाल ने यमुना साफ करने के लिए केंद्र के पैसों में डुबकी जरूर लगा ली. शिक्षा क्रान्ति के नाम पर न तो कोई नया स्कूल बनवाया और न ही कोई क्लासरूम. शिक्षा के नाम पर करोड़ों का भ्रष्टाचार कर लिया. पैनिक बटन के नाम पर करोड़ों का घोटाला, पानी साफ करने के नाम पर दिल्ली जल बोर्ड का 28400 करोड़ का घोटाला, शीश महल पर सजावट और रेनोवेशन के नाम पर 55 करोड़ रुपये का घोटाला, ये इतने घोटाले हैं कि अगर गिनने बैठेंगे तो चुनाव खत्म हो जाएगा, इनकी गिनती खत्म नहीं होगी.